कोटद्वार, समारंभ सामाजिक संस्था की ओर से रिखणीखाल ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सिरसवाड़ी में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्वानों और संस्कृतिकर्मियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों को जूते, किताबें, बैग और स्वेटर बांटे गये |कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रंजना रावत ने किया।
उन्होंने लोगों से पहाड़ की सेवा करने को आगे आने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि और संस्था के मयंक खंतवाल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा देवी, रीनादेवी, आशा देवी, समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पोस्टमास्टर वेद प्रकाश सेमवाल, राजस्व उपनिरीक्षक अमित भट्ट, शिक्षक नीलम, संगीता नेगी, भोजन माता पार्वती देवी, रोजगार सेवक विनोद सेमवाल और देव पूजा जागरी लालाराम मलासी को सम्मानित किया।
साथ ही पहाड़ के परंपरागत संस्कृति कर्मियों को ढोल दमाऊं और मशकबीन देकर सम्मानित किया। इस मौके पर संस्था के संयोजक कुलदीप खंतवाल, ब्लाक प्रमुख रिखणीखाल मनोहर देवरानी, जिला पंचायत सदस्य विनय पाल सिंह नेगी, ग्राम प्रधान नेहा नेगी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुमन नेगी ने किया।
Recent Comments