Sunday, November 24, 2024
HomeTrending Nowयुवकों के बीच विवाद : कक्षा 12 के छात्र को धारदार हथियार...

युवकों के बीच विवाद : कक्षा 12 के छात्र को धारदार हथियार से मारकर किया घायल

हल्द्वानी, नैनीताल रोड स्थित गुरुतेग बहादुर इंटर कॉलेज के सामने कुछ युवकों में अचानक विवाद हो गया। जिसके बाद बाइक सवार दो युवक वहां पहुंचे और धारदार हथियार लहराकर एक दूसरे को धमकाने लगे। इसी दौरान कुछ लड़कों ने उनसे मारपीट शुरु कर दी। झगड़े के दौरान बाइक सवार युवक ने कॉलेज गेट पर खड़े कक्षा 12 के छात्र को धारदार हथियार मारकर लहूलुहान कर दिया, इसके बाद वहां से फरार हो गए। जान बचाने के लिए छात्र बमुश्किल 20 मीटर ही दौड़,म पाया और उसके बाद सड़क पर बेसुध होकर गिर पड़ा। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल छात्र को इलाज के लिए नैनीताल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

छात्र को वेंटीलेटर पर रखा गया है। इधर, मामले की छानबीन में जुटी हल्द्वानी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरु करते हुए दो हमलावरों और उनके साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है। घटना के पीछे रंजिश की बात सामने आ रही है, लेकिन पुलिस अभी जांच में जुटी है |
वहीं इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। बता दें कि घायल छात्र के पिता नवीन चंद्र आर्या आम आदमी पार्टी के सक्रिए कार्यकर्ता हैं और उसकी मां कमला देवी एक निजी अस्पताल में नौकरी करती हैं।

 

गोविन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान की शासी निकाय की बैठक आयोजित

अल्मोड़ा, गोविन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान की शासी निकाय की बैठक सुश्री लीना नन्दन, सचिव पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय व अध्यक्ष शासी निकाय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी।
बैठक के दौरान संस्थान के निदेशक प्रो. सुनील नौटियाल ने संस्थान के शोध एवं विकास कार्यों की प्रगति का विस्तृत प्रस्तुतिकरण किया जिसकी शासी निकाय की अध्यक्ष सुश्री लीना नन्दन एवं सभी सदस्यों ने सराहना की।
सुश्री लीना नन्दन ने संस्थान के शोध एवं विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा संस्थान हिमालयी क्षेत्र की पारिस्थितिकी एवं सामाजिक कार्यों हेतु बहुत अच्छा कार्य कर रहा है जिसमें जैव विविधता संरक्षण पर्यावरण आँकलन, जलवायु परिवर्तन, जल संरक्षण, ग्रामीण इकोस्टोेसन तंत्र, सामाजिक एवं आर्थिकी परिवेश, सिमित संसाधनों का वैज्ञानिक उपयोग इत्यादि पर शोध कार्य चल रहा है।
प्रो. सुनील नौटियाल, निदेशक गोविन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान ने शासी निकाय की इस सफल बैठक पर संस्थान के प्रगति के लिए एक महत्वपूर्ण आयाम बताया |
इस बैठक में मंत्रालय से संयुक्त सचिव सुश्री नमिता प्रसाद, वित विभाग के श्री प्रवीन पाण्डे, पदम्श्री डा. पीपी डिमरी, पूर्व सचिव हेम पाण्डे, पूर्व सयुक्त सचिव वी.एम.एस. राठोर आदि शामिल थे। इस दौरान संस्थान के वैज्ञानिक डा0 जी.सी.एस. नेगी की किताब “Donbling farmers income in a village of Uttarakhand”का विमोचन किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments