देहरादून। केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में आज से 15 दिवसीय हिन्दी पखवाड़े का बड़े हर्षोउल्लास के साथ शुभारंभ किया गया। दीप प्रज्ज्वल के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि समाजसेवी योगेश अग्रवाल एवं विशिष्ट अथिति राजभाषा अधिकारी भारतीय स्टेट बैंक विश्वनाथ ने कहा आज विश्व में भारतीय राजभाषा हिंदी का डंका बज रहा है और इसका जीता जागता उदाहरण जी 20 सम्मेलन है जहाँ पूरे समय हिंदी का बोलबाला रहा!
इस अवसर पर सेवा निविर्थ प्राचार्य रोशन लाल ने कहा हिंदी के माध्यम से बच्चों में संस्कारों की नींव सुदृढ़ कर इस विषय को पढ़ाया जाना चाहिये !
शुभारंभ अवसर पर सृष्टि द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई तथा अतिथियों के स्वागत में छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया !
विद्यालय की प्राचार्या बसंती खम्पा द्वारा अतिथियों का औपचारिक स्वागत करते हुए कहा कि हिंदी हमें वर्षभर अपनानी चाहिये तभी हमें इससे लगाव होगा और इसके शब्द कोष से हम परिचित हो पाएंगे ! स्वगतोपरांत छात्रा वैष्नवी द्वारा मधुर स्वर में हिन्दी गीत गाया गया | अवनि व शुभ्रांश द्वारा युगल अभिनय प्रस्तुत किया गया, शिक्षक जितेन्द्र डिमरी जी द्वारा हिन्दी पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए अपनी स्वरचित रचना हर जन्म में प्रभु हमें शिक्षक ही बनाना से शिक्षक के महत्व पर प्रकाश डाला ! कार्यक्रम में छात्रों ने हिंदी भाषा की महत्ता बताते हुए नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया !
इस मौके पर विद्यालय प्राचार्य बसंती खम्पा, उप प्राचार्य मनीषा मखीजा, आरती उनियाल,सीमा श्रीवास्तव , कादिर राना, प्रगति रावत, मीना चौहान , भानु प्रिया, डी एम लखेड़ा विनय कुमार आदि शिक्षक मौजूद रहे।
Recent Comments