Thursday, November 14, 2024
HomeStatesUttarakhandबी. एस. नेगी महिला पालिटेक्निक में मनाया गया हिन्दी दिवस

बी. एस. नेगी महिला पालिटेक्निक में मनाया गया हिन्दी दिवस

देहरादून।हिन्दी दिवस के उपलक्ष में संस्थान में 8 सितंबर से 14 सितंबर तक हिन्दी सप्ताह मनाया गया। इस उपलक्ष में संस्थान में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें स्वरचित निबंध, कविताएं तथा स्लोगन लेखन आदि शामिल है ।
संस्थान के सभी विभागों से छात्राओं ने खूब बढ़-चढ़ कर भाग लिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं की पुरस्कृत छात्राओं ने मंच पर अपना निबंध प्रस्तुत किया व कविता-पाठ किया।
निंबध लेखन में प्रथम पुरस्कार विजेता रही निशा राज ( आई0डी0 प्रथम वर्ष ) द्वितीय पुरस्कार विजेता रही आरूषी (एम0ओ0एम प्रथम वर्ष ) व तृतीय पुरस्कार विजेता रही देवांशा (एम0ओ0एम प्रथम वर्ष)।
कविता लेखन में प्रथम पुरस्कार विजेता रही तनिष्का ( बी0एस0सी0आइ0टी0 प्रथम वर्ष ) द्वितीय पुरस्कार विजेता रही कृतिका सेमवाल ( बी0एफ0डी0 प्रथम वर्ष ) व तृतीय पुरस्कार विजेता रही – शिवानी बिष्ट (एफ0डी0 प्रथम वर्ष )
स्लोगन लेखन मे प्रथम पुरस्कार विजेता रही अंजली (जी0टी प्रथम वर्ष ) द्वितीय पुरस्कार विजेता रही आशना अली (जी0टी प्रथम वर्ष ) व तृतीय पुरस्कार विजेता रही त्रिशा (पी0जी0डी0सी0ए0 प्रथम वर्ष)
साथ ही संस्थान के शिक्षक वर्ग ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवाते हुए अपनी स्वरचित कविताओं का पाठ किया। स्वतंत्रता दिवस परेड में भाग लेने वाली छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया ।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या द्वारा अपने विचार रखते हुए हिन्दी दिवस के महत्व को समझाया गया तथा सभी को हिन्दी को अपने दैनिक जीवन में अधिक से अधिक प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया । अन्त में धन्यवाद भाषण से कार्यक्रम का समापन किया गया ।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments