Tuesday, January 28, 2025
HomeSports77 वी लाला नेमीदास में मुन्स्यारी हीरोज का विजय से आगाज, ऋषिकेश...

77 वी लाला नेमीदास में मुन्स्यारी हीरोज का विजय से आगाज, ऋषिकेश एकेडमी एवं दून गढ़वाल हीरोज ने अंक बांटे

देहरादून पवेलियन मैदान में जिला शाकर एसोसिएशन ( डीएफ़ए) के तत्वावधान में आयोजित 77 वी ऐतिहासिक लाला नेमीदास मेमोरियल जिला फुटबाल लीग में आज मुन्स्यारी हीरोज ने अपने खेल का जलवा दिखाकर खलंगा बॉयज को 2-1  से हरा कर पूरे अंक प्राप्त किये !
संघर्षपूर्ण मुकाबले में मुन्स्यारी हीरोज के सुमित कुमार ने खेल के 28 वे मिनट में मैदानी गोल मारकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी , एक गोल से पीछे चलने के बाद खलंगा बॉयज ने खेल में वापसी की और 41 वे मिनट में उत्कर्ष ने गोल मारकर स्कोर बराबर कर दिया , खेल के अन्तिम समय मे मुन्स्यारी हीरोज के अजय भट्ट ने गोल मारकर अपनी टीम को विजय दिलवाई !
इससे पहले खेले गये  मैच में ऋषिकेश एकेडमी ने दून गढ़वाल हीरोज से मुकाबला बराबरी पर खेलकर अंक विभाजित किये , दोनों टीमों की ओर से शशांक एवं रोहित थापा ने गोल मारे !
आज के मैचों का संचालन गोपाल जोशी,सुरेंद्र बिष्ट,संदीप थापा, अनुराग थापा, अजीत नेगी एवं कैलाश जोशी ने किया!
आयोजन  सचिव संजय चंदोला ने बताया कल (आज)पहला मुकाबला  1 बजे से दून एलीट एकेडमी एवं दून यूनाइटेड एफ सी के बीच  दूसरा मुकाबला 3 बजे से स्पोर्ट्स होस्टल एवं राइजिंग स्टार एफ सी के बीच खेला जाएगा
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments