रामनगर (नैनीताल), राज्य में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षाएं इसी माह से आरंभ हो रही है, उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से जारी डेट सीट के मुताबिक हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होंगी। बोर्ड ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। नकल रोकने के लिए उड़नदस्ता नियमित रूप से जांच करेगा। बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम 25 मई तक घोषित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। नकल करते पकड़े जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रदेशभर में 1253 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 2,59,439 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इनमें हाईस्कूल के 1,32,115 और इंटरमीडिएट के 1,27,324 छात्र-छात्राएं हैं। सचिव डा. नीता तिवारी ने बताया कि इस बार प्रश्नपत्रों को प्रारूप बदला गया है। प्रश्नपत्रों के सैंपल बोर्ड की वेबसाइट पर पहले ही अपलोड किए जा चुके थे। छात्र-छात्राओं ने उनको डाउनलोड कर ही परीक्षाओं तैयारी की है। इससे पहले कई विषय सौ नंबर के होते थे लेकिन अब परिषद ने कुछ विषयों में 80 नंबर की लिखित व 20 नंबर की प्रयोगात्मक परीक्षा कर दी है।
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव, आठवीं बार चुने गए रजत अग्रवाल अध्यक्ष
(मनीष गंगोली)
मसूरी, ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन मसूरी के चुनाव में रजत अग्रवाल अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए, वहीं महामंत्री पद पर जगजीत कुकरेजा कोषाध्यक्ष पद पर नागेंद्र उनियाल और उपाध्यक्ष पद पर अतुल अग्रवाल निर्विरोध निर्वाचित हुए |
एक होटल के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन के चुनाव प्रभारी धन प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि आज नाम वापसी की अंतिम तिथि थी जिसमें तीनों पदों पर प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित किया गया है साथ ही उपाध्यक्ष पद पर अतुल अग्रवाल को चुना गया |
इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि वह लगातार आठवीं बार मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए हैं और संस्था के सदस्यों ने उन पर अपना जो विश्वास जताया है पर वह खरा उतरने का प्रयास करेंगे, उन्होंने कहा कि संस्था को मजबूत बना रही है हर संभव प्रयास करेंगें उन्होंने कहा कि मसूरी क्षेत्र में जितने भी व्यापारी हैं उनको व्यापार संघ से जोड़ा जाएगा |
कर्मचारी के बेटे और मालिक का आपस में भिड़े मुकदमा दर्ज
(शहजाद अली)
हरिद्वार, सिडकुल थाना क्षेत्र में बीते होली के दिन मामूली कहा सुनी को लेकर दो पक्षों में आपस में झगड़ा हो गया । पीड़ित मोनू वर्मा प्रॉपर्टी डीलर ने आरोप लगाते हुए बताया की उनके ऑफ़िस पर काम करने वाला एक कर्मचारी का बेटा शराब के नशे की हालत में प्रॉपर्टी डीलर के घर में घुस गया। आरोप है कर्मचारी ने बीते कुछ महीनों पहले भी पीड़ित के साथ झगड़ा किया, जिसमें आरोपी के ऊपर कई धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया था । होली के दिन पैसे के लेने देन की बात कहते हुए आरोपी युवक ने अपने साथी के साथ मिल कर पीड़ित मोनू वर्मा के सिर पर हमला करने का प्रयास किया। झगड़े के दौरान पीड़ित के एक साथी को हाथ पर चोट आई है। मेडिकल के आधार पर सिडकुल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित ने आरोप लगाया है आरोपी युवक वॉइस कॉल के माध्यम से फोन करके 20 लाख की फिरौती मांग रहा है, जिसके बाद पीड़ित ने युवक अपनी सुरक्षा के लिए एसएसपी से मुलाकात कर सुरक्षा के लिए गनर की मांग की है। फिलहाल सुरक्षा को देखते हुए पीड़ित ने अपने लिए प्राइवेट गनर रखे हैं।
Recent Comments