Friday, January 10, 2025
HomeStatesUttarakhandगडोरा-किरुली मार्ग पर खाई में गिरी कार, दो की मौत, दो घायल...

गडोरा-किरुली मार्ग पर खाई में गिरी कार, दो की मौत, दो घायल अस्पताल में भर्ती

चमोली, जनपद से एक दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। घटना दशोली ब्लॉक के पीपलकोटी के निकट की है। जहां कार खाई में गिरने से किरुली गांव के ग्राम प्रधान सहित एक अन्य की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती कराया गया है। वहीं घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। हादसे से गांव में मातम पसर गया है |

मिली जानकारी के मुताबिक गडोरा-किरुली मार्ग पर एक कार रोड से करीब डेढ़ सौ मीटर नीचे खाई में गिर गई है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में घायल 3 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में गोविंद लाल (55) पुत्र चंदूलाल निवासी किरौली कि मौके पर ही मौत हो गई। ग्राम प्रधान दिनेश लाल (43) वर्ष पुत्र गोविंद लाल को जिला अस्पताल पहुंचने ही दम तोड़ दिया। वहीं हादसे में मुकेश लाल (32) पुत्र दिनेश लाल निवासी गडोरा व संदीप लाल (37) पुत्र इंदू लाल निवासी किरूली घायल हो गए। जिनका इलाज जिला अस्पताल गोपेश्वर में चल रहा है। प्रधान की मौत से गांव में मातम पसर गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments