Monday, January 27, 2025
HomeStatesUttarakhandजोर का झटका- रजनी भंडारी बनी रहेंगी जिला पंचायत अध्यक्ष, हाईकोर्ट ने...

जोर का झटका- रजनी भंडारी बनी रहेंगी जिला पंचायत अध्यक्ष, हाईकोर्ट ने दिया सरकार को बड़ा झटका

(देवेंन्द्र चमोली)
चमोली/रुद्रप्रयाग- प्रदेश सरकार द्वारा चमोली जिले की जिला पंचायत अध्यक्षा को उनके पद से हटाए जाने के विरुद्ध आज हाईकोर्ट ने गलत ठहराते हुए सरकार को बड़ा झटका दिया है। हाईकोर्ट के फैसले के मुताबिक जिला पंचायत अध्यक्ष चमोली रजनी भंडारी अपने पद पर बनी रहेंगी।
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को बड़ा झटका देते हुए चमोली की जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी को बड़ी राहत देते हुये उन्हें जिला पंचायत चमोली के अध्यक्ष पद पर बने रहने का आदेश दिया है। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने प्रदेशों सरकार के आदेश पर रोक लगा दी है।
हाईकोर्ट के सेशन जज न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा की एकलपीठ ने चमोली जनपद की बर्खास्त जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी की बर्खास्तगी के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए उनकी बर्खास्तगी आदेश को निरस्त करते हुए उन्हें बहाल कर दिया है,साथ ही उच्च न्यायालय ने सरकार से पंचायती राज नियमावली का ठीक से पालन करने की नसीहत भी दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments