हरिद्वार, लोक पर्यावरण शिक्षा संस्थान द्वारा हरिद्वार कुष्ठ आश्रम में 132 कुष्ठ रोगी परिवारों को सूखा राशन वितरित किया, जिसमें 10 किलो चावल 1 किलो दाल 1 किलो नमक 1 किलो तेल 1 किलो चीनी 100 ग्राम चाय की पत्ती, 1 किलो तेल, एक नहाने का साबुन, एक कपड़े धोने का साबुन तथा साफ-सुथरे पुराने कपड़े जिसमें जिसमें पेंट कमीज स्वेटर कुर्ता पजामा लेडीस कुर्ता पजामा बच्चों के कपड़े इन सभी सामग्री की एक किट बनाकर प्रत्येक कुष्ठ रोगी परिवार को वितरण किया गया है। संस्थान के अध्यक्ष पर्यावरणविद श्यामलाल भाई ने बताया कि रोगी एवं गरीब असहाय सहयोग अभियान के तहत 132 किट का वितरण करने के लिए सुखा राशन का सहयोग ORBIS कंपनी द्वारा किया है।
पर्यावरण संरक्षण के सकारात्मक पक्ष को लेकर आवास विकास कॉलोनी के सदस्यों द्वारा लोक पर्यावरण शिक्षा संस्थान के साथ मिलकर कुष्ठ रोगी एवं गरीब असहाय सहयोग अभियान को सहयोग करने के लिए पुराना सामान एकत्रित शिविर का आयोजन किया, जिसमें लोगों ने घरों से अपना पुराना सामान कपड़े सूती कपड़े कंबल सर्दियों और गर्मियों के कपड़े आदि दान किए, जोकि कुष्ठ रोगी के परिवारों में वितरण किए गए हैं ।
एक अपील आपसे :
लोक पर्यावरण शिक्षा संस्थान ने इस सकारात्मक जनहित के कार्य के लिये आप भी अपना सहयोग कर सकते हैं, हरिद्वार ऋषिकेश क्षेत्र कुष्ठ रोगी गरीब परिवार अधिक मात्रा में रहते हैं जोकि शहर के अलग-थलग है और समाज में लोग इन्हें घृणा की नजर से देखते हैं। कुष्ठ रोगी गरीब परिवार का सहयोग करना हमारी एक नैतिक जिम्मेदारी बनती है । जिसके लिये संस्थान के कुष्ठ रोगी एवं गरीब असहाय सहयोग अभियान को आगे बढ़ाएं, हम सब मिलकर कुष्ठ रोगियों के सहयोग के लिये आगे आयें।
Recent Comments