Friday, April 26, 2024
HomeStatesUttarakhandफेसबुक पर बंदूक के साथ फोटो पोस्ट करना युवक को पड़ा भारी,...

फेसबुक पर बंदूक के साथ फोटो पोस्ट करना युवक को पड़ा भारी, पहुंचा जेल, शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा हुआ दर्ज

पिथौरागढ़, जनपद कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक युवक को बंदूक के साथ फोटो खिंचा कर फेसबुक पर अपलोड करना भारी पड़ा है पुलिस ने पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की है साथी बंदूक स्वामी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है |

एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि एक युवक द्वारा कंधे पर बंदूक रखकर फोटो खींचा कर अपलोड की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो युवक ने बताया कि बंदूक उसके ताऊ की है जहां जांच पड़ताल में पता चला कि बंदूक की लाइसेंस उसके ताऊ के नाम से हैं पूरे मामले में कोतवाली पुलिस ने युवक के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है |
जबकि उसके ताऊ के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है। एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया पूरे मामले में लाइसेंस धारक द्वारा शस्त्र के रखरखाव में लापरवाही बरती गई है ऐसे में शस्त्र लाइसेंस को निरस्त करने के लिए कार्रवाई की जा रही है उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार के शस्त्र का प्रदर्शन करना है लाइसेंस शर्तों के खिलाफ है जो कानूनन अपराध है जिसके तहत कार्रवाई की गई है |

 

कुपोषण दूर करने को पिथौरागढ़ में खुलेगा पोषण पुनर्वास केंद्र, गर्भवती महिलाओं को मिलेगी बर्थ वेटिंग होम की सुविधा

पिथौरागढ़, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन प्रोजेक्ट के अन्तर्गत बच्चों में कुपोषण दूर करने को पिथौरागढ़ में पोषण पुनर्वास केंद्र खोला जाएगा। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं को बर्थ वेटिंग होम की सुविधा मिलेगी।

सचिव स्वास्थ्य आर राजेश कुमार ने मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि एक महीने से पांच वर्ष की उम्र के बच्चों में कुपोषण की समस्या को कम किया जाएगा। इसके लिए पोषण पुनर्वास केंद्र पिथौरागढ़ को स्वीकृति दी गई है। इसके तहत कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों को भर्ती कर मानकों के अनुसार स्वास्थ्य सुविधाएं और पोषण सुविधा दी जाएगी।

मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं को प्रसव की संभावित तिथि से पहले ही बर्थ वेंटिग होम का लाभ दिया जाएगा। इसके तहत राज्य के सभी 13 जिलों में स्थापित वन स्टॉप सेंटर और वर्किंग वुमेन हॉस्टल में रखे जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

प्रदेश को मोतियाबिंद बैकलॉग मुक्त बनाने को मोतियाबिंद की स्क्रीनिंग को टिहरी, पिथौरागढ़ को मोबाइल वैन की सुविधा मिलेगी। उप जिला चिकित्सालय मसूरी में नेत्र सर्जरी की मंजूरी मिली।

पहाड़ों में टेलीमेडिसिन को बढ़ावा दिया जाएगा। डॉक्टर अब ड्यूटी के बाद दोपहर तीन से शाम छह बजे तक टेली कंसल्टेशन से सुझाव देंगे। डॉक्टरों को हर मरीज को देखने पर 150 रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। सरकारी अस्पताल में लम्बी लाइन के बेहतर प्रबंधन को 14 अस्पतालों में टोकन की सुविधा की मंजूरी दी गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भूपतवाला में 100 प्रतिशत रिक्त पदों पर भर्तियों की स्वीकृति दी गई।

 

विदेशी पर्यटकों को जनजाति पारम्परिक वेशभूषा को धारण कर सैल्फी लेने का पहली बार मिलेगा अवसर

मुनस्यारी, पिथौरागढ़ हिमनगरी में पर्यटन के क्षेत्र में एक ओर नवाचार होगा। उत्तराखंड में पहली बार देशी विदेशी पर्यटकों को स्थानीय जनजाति पारम्परिक वेशभूषा को धारण कर सैल्फी लेने का अवसर मिलेगा। जिपंस जगत मर्तोलिया के इस प्रोजेक्ट के लिए हरि झंडी के साथ ही जिला योजना से 22 लाख रुपए स्वीकृत कर दिया गया है। मर्तोलिया ने इसके लिए प्रभारी मंत्री चंदन राम दास तथा जिला अधिकारी का आभार व्यक्त किया।
उत्तराखंड में अभी तक टूरिज्म में स्थानीय वेशभूषा ने प्रवेश नहीं किया है। नैनीताल, मसूरी सहित सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों पर हिमाचल तथा जम्बू कश्मीर की वेशभूषा में पर्यटक फोटो तथा सैल्फी लेते हुए दिखते है।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने जिला पर्यटन अधिकारी पिथौरागढ़ के सम्मुख इस आशय का प्रस्ताव रखा। जिला अधिकारी रीना जोशी तथा प्रभारी मंत्री चंदन राम दास का साथ मिला तो जिला योजना समिति ने इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी। जिला अधिकारी ने विकास खंड मुनस्यारी के ग्राम पंचायत पापड़ी के अंतर्गत डाडाधार में चैंजिंग रुम तथा सैल्फी प्वाइंट निर्माण के लिए 22 लाख रुपए स्वीकृत कर दिया है।
इसकी प्रथम किस्त 11 लाख रुपए जारी कर दिया गया है। निर्माण कार्य ग्रामीण निर्माण विभाग डीडीहाट द्वारा किया जाएगा। विभाग के अधिशासी अभियंता विनीत कुरील ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में निखार लाने के लिए रुद्रपुर से मानचित्रकार की मदद ली जाएगी।
इस राशि से डाडाधार में पैदल मार्ग में टायल्स भी लगाया जाएगा।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि हिमनगरी क्षेत्र के लिए यह खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत पापड़ी के महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा पर्यटकों को जनजाति समुदाय के परिधान शुल्क में उपलब्ध कराया जाएगा। इससे महिलाओं को एक नया स्वरोजगार का विकल्प मिलेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के होम स्टे तथा होटलों को भी इस नवाचार को अपनाने के लिए कहा जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में यह क्षेत्र पहला पर्यटक स्थल होगा जहां टूरिस्ट स्थानीय परिधान में सज धज कर सैल्फी लेते हुए दिखेंगे। मर्तोलिया ने कहा कि क्षेत्र में इस तरह के नवाचार होते रहेंगे।

 

कश्मीर घाटी को मिलेगी स्पेशल वंदे भारत, कम तापमान और बर्फबारी में भी दौड़ेगी ट्रेनMay be an image of 4 people, train and outdoors

नई दिल्ली, कश्मीर घाटी में अगले साल से देश की प्रीमियम ट्रेन ‘वंदे भारत’ चलेगी। केंद्रशासित प्रदेश के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई ‘वंदे भारत’ ट्रेन तैयार की जा रही है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव शनिवार को जम्मू और कश्मीर के दौरे पर हैं। केंद्रशासित प्रदेश को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश में विशेष रूप से डिजाइन की गई ‘वंदे भारत’ ट्रेन तैयार की जा रही है। इस विशेष ट्रेन के निर्माण के क्रम में तापमान, बर्फ जैसी हर चीज को ध्यान में रखा जा रहा है।

दरअसल जम्मू को श्रीनगर से जोड़ने वाली उधमपुर बनिहाल लाइन इस साल दिसंबर या अगले साल की शुरूआत तक पूरी हो जाएगी। केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा, उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लाइन पर अच्छी प्रगति हुई है। चिनाब और अंजी पुलों और प्रमुख सुरंगों के निर्माण के लिए भी काम चल रहा है और अच्छी प्रगति हो रही है। इस साल दिसंबर या अगले साल जनवरी-फरवरी में इस मार्ग पर ट्रेन चलने लगेगी। इस लाइन के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई ‘वंदे भारत’ ट्रेन तैयार की जा रही है।

रेल मंत्री ने कहा कि तीन क्षेत्रों- सोपोर कुपवाड़ा, अवंतीपुरा-शोपियां और बिजबेहरा-पहलगाम को भी रेल लाइन से जोड़ने की मांग हुई है और रेलवे इस पर विचार करेगा।उन्होंने कहा, हम जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल से बात करेंगे। फिर केंद्रीय गृह मंत्री (अमित शाह) और प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) के साथ इस संबंध में चर्चा करेंगे।

उन्होंने कहा कि बारामूला में लाइनों के दोहरीकरण पर हम विस्तृत चर्चा करेंगे। इस लाइन में तीन कनेक्शन और जोड़े जाने हैं। इस लाइन पर कई काम पूरे हो चुके हैं। विद्युतीकरण का काम लगभग पूरा हो चुका है। लाइन को एलओसी तक बढ़ाने पर भी एलजी से चर्चा होगी।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने इस दौरे पर रेलवे के अधिकारियों के साथ बडगाम स्टेशन से बारामूला तक ट्रेन से यात्रा की। इन दो दिनों में रेलमंत्री कश्मीर में रेलवे परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments