Wednesday, December 25, 2024
HomeStatesUttarakhandएम्स ऋषिकेश पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत,सिलक्यारा सुरंग से बचाये...

एम्स ऋषिकेश पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत,सिलक्यारा सुरंग से बचाये सभी श्रमिकों का जाना हालचाल

श्रमिकों के बेहतर उपचार को एम्स प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को दिये निर्देश

देहरादून, सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत आज श्रीनगर गढ़वाल से लौटकर एम्स ऋषिकेश पहुंचे, जहां उन्होंने उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग से सकुशल बचाये गये सभी 41 श्रमिकों का हालचाल जाना। इस दौरान डॉ. रावत ने श्रमिकों के बेहतर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा उपचार को लेकर एम्स ऋषिकेश प्रशासन, चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि सभी श्रमिक पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उन्हें किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत नहीं है। डॉ. रातव ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार के अथक प्रयासों से सभी श्रमिक भाईयों को टनल से सुरक्षित बाहर निकाला जा सका।

उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग हादसे से श्रमिकों को सकुशल बचाये जाने पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार के अथक प्रयासों से यह मिशन सफल हो पाया। डॉ. रावत ने एम्स ऋषिकेश पहुंचकर सभी 41 श्रमिकों मुलकात की और एक-एक करके उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। डॉ. रावत ने बताया कि टनल हादसे की सूचना मिलते ही केन्द्र व राज्य सरकार तत्काल सक्रिय हो गई थी और टनल से श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिये सभी विकल्पों पर द्रुत गति से काम शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार इस प्रकरण पर नजर बनाये हुये थे और उनके मार्गदर्शन में सभी मिशनरियों ने एकजुट होकर काम किया, जिसका सुखद परिणाम दुनिया के सामने है। उन्होंने कहा कि टनल से सुरक्षित निकाले गये सभी 41 श्रमिक भाईयों को एम्स ऋषिकेश में चिकित्सकों की देखरेख में उपचार दिया जा रहा है। श्रमिकों के स्वास्थ्य एवं चिकित्सकीय उपचार में कोई कमी अड़े न आये इसके लिये एम्स प्रशासन, चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे दिये गये हैं। डॉ. रावत ने कहा कि राज्य सरकार सुरंग से बाहर निकाले गये श्रमिकों की हरसंभव मदद को तैयार है।

इस दौरान एम्स निदेशक प्रो. डॉ. मीनू सिंह, सीएमओ देहरादून डॉ. संजय जैन सहित अन्य विभागीय अधिकारी व एम्स के चिकित्सक मौजूद रहे।

 

एम्स पहुँची उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा, श्रमिकों के चिकित्सा उपचार की ली जानकारी

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कण्डवाल पहुँची एम्स, 41 मजदूरों का जाना हालचाल,  सीएम धामी वपीएम मोदी को दिया साधुवाद। - देव भूमि समीक्षा

ॠषिकेश,उत्तरकाशी सलक्यारा टनल से रेस्क्यू किये गए सभी 41 श्रमिकों को भारतीय वायु सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर के जरिए एम्स ऋषिकेश आने के उपरान्त उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने मौके पर पहुंचकर एम्स ऋषिकेश की डायरेक्टर डॉ मीनू सिंह के साथ डॉक्टरों से श्रमिकों के स्वास्थ लाभ, चिकित्सा उपचार के बारे में जानकारी ली।
साथ ही उन्होंने श्रमिकों को दी जा रही विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं का भी जायज़ा लिया इस अवसर पर उन्होंने श्रमिकों के हौसलो की बहुत सराहना की।
इस दौरान सभी श्रमिकों से मिलकर उन्हें उनके धैर्य व परिश्रम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि आपके यह धैर्य विभिन्न लोगो के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा। साथ ही उन्होंने इस मुश्किल के समय मे तत्परता के साथ उत्कृष्ट व उत्तम सुविधाओं के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी सहित राज्य के कर्मठ व युवा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी का धन्यवाद व आभार करते हुए रेस्क्यू में लगी टीम की सभी एजेंसियों को साधुवाद किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments