Friday, January 24, 2025
HomeTrending Nowएटीएम काटकर नकदी चुराने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, तीन...

एटीएम काटकर नकदी चुराने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

देहरादून, पिछले माह 26 जूनको हर्रावाला क्षेत्र में हरिद्वार रोड स्थित एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) का एटीएम काटकर 12 लाख रुपये चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। इस वारदात को हरियाणा के हामिद गैंग ने अंजाम दिया था। पुलिस ने गैंग के सरगना सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है। वारदात में शामिल गैंग के दो सदस्य फरार बताए जा रहे हैं।
आरोपितों से चार लाख रुपये और वारदात में इस्तेमाल कार भी बरामद कर ली गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने मामले का पर्दाफाश करने वाली टीम को 25 हजार रुपये बतौर इनाम देने की घोषणा की है। रविवार को अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने मामले का पर्दाफाश किया।
उन्होंने बताया कि 26 जून देर रात अज्ञात बदमाशों ने हर्रावाला में एसबीआइ का एटीएम गैस कटर से काटकर करीब 12 लाख रुपये की नकदी पर हाथ साफ किया। एटीएम की देखरेख करने वाली कंपनी के मैनेजर गौरव कुमार नेटवर्क सपोर्ट मैनेजर फाइनेंशियल साफ्टवेयर सिस्टम कलपतरू पार्क थाणे महाराष्ट्र की शिकायत पर डोईवाला कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। घटना का पर्दाफाश करने के लिए एसपी देहात कमलेश उपाध्याय के नेतृत्व में एसओजी देहात इंचार्ज दीपक धारीवाला, डोईवाला कोतवाल शाह, रानीपोखरी एसओ और हर्रावाला चौकी इंचार्ज की देखरेख में चार टीमें गठित की गई। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो दिल्ली नंबर की सफेद रंग आती हुई दिखाई दी।
कार पर लगी नंबर प्लेट के बारे में जानकारी हासिल की गई तो वह फर्जी पाई गई। यह नंबर दिल्ली पुलिस के यातायात कर्मी के नाम पर पाई गई। शातिरों ने एटीएम के बाहर लगे कैमरे पर काला स्प्रे मार दिया जिसके कारण उस पर कुछ नहीं दिखा लेकिन एटीएम के अंदर लगे छोटे कैमरे में घटना की रिकार्डिंग हो गई, जिससे पता चला कि आरोपितों ने मात्र आठ मिनट में ही गैस कटर की सहायता से एटीएम काटकर नकदी चोरी कर ली। जब पुलिस टीमें आगे बढ़ी तो कार मेरठ के टोल से गुजरती हुई दिखी।

वहीं पुलिस ने जब इस तरह के गैंग के बारे में पता किया तो जानकारी मिली कि हरियाणा के मेवात का गैंग इस तरह एटीएम काटकर नकदी चोरी करने की घटना को अंजाम देता है। पुलिस की दो टीमें मेवात पहुंची और हरियाणा पुलिस के सहयोग से आरोपितों के बारे में सूचना जुटाते हुए दो आरोपितों हामिद गैंग का सरगना हामिद और गैंग के सदस्य अनीश व महिला नजमा तीनों निवासी ग्राम शिकारपुर जिला नूह (मेवात) हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों के पास से घटना में इस्तेमाल वाहन और उस पर लगाई फर्जी नंबर प्लेट को बरामद कर लिया। आरोपितों के पास से चार लाख रुपये नकदी भी बरामद की गई है। गिरोह के दो अन्य साथी सद्दाम और तस्लीम उर्फ तस्सी निवासी ग्राम सिरौली जिला नूह हरियाणा अभी फरार चल रहे हैं।
पूछताछ में गिरोह के सरगना हामिद ने बताया कि मेवात इलाके के अधिक गांवों में काफी संख्या में लोग पहले एटीएम में घुसकर लोगों को बातों में लगाकर उनका एटीएम कार्ड बदल लेते थे और दूसरे एटीएम से रुपये निकाल लेते थे। अब लोग जागरूक हो चुके हैं, जिसके कारण वह घटना को अंजाम नहीं दे पाए। ऐसे में उन्होंने गैस कटर से नकदी चोरी करने की योजना बनाई और ऐसी एटीएम मशीन को निशाना बनाते थे जोकि सुनसान क्षेत्र में हो और वहां पर कोई सुरक्षाकर्मी भी ना हो।

पिछले माह 26 जून को चारों आरोपित हामिद की कार से चले और रास्ते में दिल्ली नंबर की फर्जी नंबर प्लेट लगा दी। उत्तराखंड में प्रवेश करते ही आरोपित हर्रावाला पहुंचे और एटीएम मशीन को चिहिन्त किया। दो लोग एटीएम की बाहर देखरेख कर रहे थे जबकि दो आरोपित एटीएम के अंदर गए और घटना को अंजाम दिया।

एटीएम काटने की घटना को अंजाम देने के लिए आरोपित पहले ऋषिकेश और मुनिकीरेती की तरफ भी गए, लेकिन वह एटीएम चिहिन्त नहीं कर पाए। यहां कुछ एटीएम बंद तो कुछ में सुरक्षाकर्मी तैनात मिले, इसलिए वह वहां से वापस देहरादून की तरफ आ गए। रास्ते में उन्हें हर्रावाला के निकट सुनसान जगह में एटीएम मशीन दिखी, जहां कोई नहीं दिख रहा था।

पहले कुछ देर उन्होंने एटीएम की रेकी की। आसपास कोई न होने के कारण वह एटीएम के अंदर घुसे और शटर बंद कर दिया। एटीएम काटने की आवाज बाहर न निकले इसलिए शटर के नीचे कपड़ा लगा दिया और एटीएम काटना शुरू कर दिया। एटीएम काटने के लिए सभी उपकरण अपने साथ लेकर आए थे।

 

महिला को प्रलोभन देकर उसे भगाने और धर्म परिवर्तन कराने का दबाव, भड़के लोग, जुलूस की शक्ल में गांधी चौक पहुंचे, दिया सांकेतिक धरना

रानीखेत, द्वाराहाट की ग्रामीण महिला को प्रलोभन देकर उसे भगाने और धर्म परिवर्तन कराने के मामले में हिंदूवादी संगठन भड़क उठे। कोतवाली में सीओ व कोतवाल से मिलने के बाद संगठन से जुड़े युवा कचहरी लाइन स्थित सीढ़ी बाजार जा धमके।

आरोपित हेयर ड्रेसर की दुकान का घेराव कर प्रदर्शन किया और वहीं धरने पर बैठ गए। नारेबाजी के बीच प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पर्यटन नगरी में लव जिहाद किसी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा और सुनियोजित तरीके से शहर का माहौल खराब करने की साजिश रची जा रही है। बाद में जुलूस की शक्ल में गांधी चौक पहुंचे युवाओं ने सांकेतिक धरना दिया।

कथित लव जिहाद प्रकरण पर हिंदूवादी संगठनों के लोग रविवार को कोतवाली पहुंचे। उन्होंने सीओ तिलकराम वर्मा व कोतवाल हेमचंद्र पंत से वार्ता की। घटना को निंदनीय बताते हुए पुलिस की त्वरित कार्रवाई को सराहनीय बताया। साथ ही आरोप लगाया कि समुदाय विशेष के युवक का ग्रामीण महिला को बहला फुसला कर भगा ले जाना धर्मांतरण की साजिश का हिस्सा है।
उन्होंने रानीखेत नगर के साथ ही ताड़ीखेत व गनियाद्योली क्षेत्र में रहने वाले संदिग्ध लोगों का नियमित सत्यापन कराने की भी पुरजोर मांग उठाई। बाद में संगठनों के लोग नारेबाजी करते हुए कचहरी लाइन पहुंचे। सीढ़ी बाजार स्थित आरोपित मो. चांद के सैलून के बाहर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और फिर प्रदर्शनकारी गांधी चौक पहुंचे। संक्षिप्त सभा व सांकेतिक धरना दिया। इस दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष पावस जोशी, पूर्व सैनिक दिगंबर मनराल, विहिप के राजेंद्र अधिकारी, प्रधान तौड़ा मंजीत भगत, तरुण जोशी, मनोज जोशी, दर्शन बिष्ट, सूरज आदि मौजूद रहे।
कथित लवजिहाद प्रकरण पर खाकी की त्वरित कार्रवाई ने बड़ा बवाल टाल दिया। बीती शाम कोतवाली पहुंचे महिला के पति व अन्य स्वजनों की शिकायत पर सीओ व कोतवाल ने न केवल गौर किया गया। बल्कि आरोपित से संपर्क साध उसकी लोकेशन भी ट्रेस करते रहे। इधर कोतवाल हेम पंत ने मो. चांद के स्वजनों पर शिकंजा कसा तो आरोपित को दो घंटे के भीतर दबोच लिया गया। इससे माहौल काफी हद तक शांत हो गया और संभावित बवंडर भी टल गया |
महिला ने बयान दिया कि आरोपित मो. चांद उसे बहला फुसला कर ले गया। शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

 

नीलकंठ मेला क्षेत्र में पौड़ी पुलिस लगातार है मुस्तैद

‘सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के ड्यूटी स्थलों पर जा जाकर फोर्स को कर रहे ब्रीफ’

कोटद्वार, श्रावण माह के शुभारम्भ के साथ ही श्री नीलकंठ महादेव की कांवड़ यात्रा आज सोमवार से शुरु हो चुकी है। सावन के पहले सोमवार पर श्री नीलकंठ महादेव मन्दिर में शिव भक्तों के बम भोले जयकारों के बीच ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिस बल महादेव के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को दर्शन कराकर अपने-अपने गंतव्य की ओर बढ़ा रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे के कुशल निर्देशन में सभी अधिकारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र के ड्यूटी स्थलों में जा जाकर ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिस कार्मिकों को यातायात व्यवस्था सुचारु रुप से चलाने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ अच्छी व मुस्तैदी से ड्यूटी निर्वहन किए जाने हेतु लगातार दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments