पिथौरागढ़, पंचायती राज निदेशालय उत्तराखंड के तत्वावधान में आयोजित न्याय पंचायत स्तरीय प्रशिक्षण में पंचायत प्रतिनिधियों एवं रेखीय विभागों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को लैंगिक समानता एवं महिला सशक्तिकरण का पाठ पढ़ाया गया। प्रशिक्षण में लैंगिक समानता के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर कार्ययोजना बनाने पर जोर दिया गया। सतत् विकास के नौ लक्ष्यों को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
जिले के विकास खंड कनालीछीना, मूनाकोट तथा पिथौरागढ़ तीन विकास खंडों के न्याय पंचायत स्तर पर आज से दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया है।
प्रशिक्षणों के लिए सहयोगी संस्था के रूप में नामित संस्था सोसायटी फॉर एक्सन इन हिमालया के प्रशिक्षको ने पांच सत्रो में पहले दिन पांच लक्ष्यों पर प्रतिभागियों को रूबरू कराया। उन्होंने पांचवें लक्ष्य पर प्रमुखता से ज़ोर देते हुए कहा कि समाज में लैंगिक असामनता लगातार बढ़ती जा रही है। इससे सामाजिक असुंतलन हो रहा है, इसलिए हमें महिलाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार से जोड़कर सशक्त बनाने की तरफ़ आगे बढ़ना होगा।
प्रशिक्षण में गरीबी समाप्त करने, भुखमरी के निजात दिलवाने, स्वस्थ जीवन सुरक्षित करने, गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा उपलब्ध कराने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर खुलकर चर्चा भी हुई।
प्रशिक्षकों ने आधुनिक तकनीकी से प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया। विकास खंड कनालीछीना के न्याय पंचायत चमू का प्रशिक्षण पंचायत घर अगन्या में आयोजित किया गया। विकास खंड मूनाकोट के गौरीहाट न्याय पंचायत का विकास खंड मुख्यालय मूनाकोट तथा विकास खंड पिथौरागढ़ के न्याय पंचायत सटगल का पंचायत घर मलान में हुआ। गौरीहाट न्याय पंचायत के प्रशिक्षण का उद्घाटन खंड विकास अधिकारी आशा मेहता ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर सहायक खंड विकास अधिकारी गणेश पाण्डे, सहायक विकास अधिकारी पंचायत सोहन लाल वर्मा, ग्राम विकास अधिकारी कमलेश्वर बिष्ट, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मनोज धामी, नताशा पंत मौजूद रहे। संस्था की ओर से मास्टर ट्रेनर्स कला नगन्याल, संतोषी , सुरेन्द्र आर्या, अंकिता पाठक, यशवंत सिंह बृजवाल ने प्रशिक्षण दिया।
सटगल न्याय पंचायत के प्रशिक्षण का उद्घाटन ग्राम प्रधान जगदीश चन्द्र, ललित सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी चन्द्र कांत जोशी मौजूद रहे।
संस्था के मास्टर ट्रेनर्स हीरा सिंह मेहता, रघुबीर चंद, भगवती पाण्डेय, किरन ग्वाल ने प्रशिक्षण दिया।
चमू न्याय पंचायत में ग्राम प्रधान बसंत बल्लभ ने दीप प्रज्वलित कर किया। संस्था के मास्टर ट्रेनर्स रेखा रानी, मनोज पांडेय, अंजलि कुमारी, यशवंत सिंह बृजवाल ने प्रशिक्षण दिया। इस मौके ग्राम विकास अधिकारी गीता महर भी मौजूद रही।
Recent Comments