Thursday, April 25, 2024
HomeUncategorizedहरिद्वार : सिद्धपीठ भूमा निकेतन, ‘गुरु पूर्णिमा महोत्सव’ ‘आनन्द घाट’ में बडी...

हरिद्वार : सिद्धपीठ भूमा निकेतन, ‘गुरु पूर्णिमा महोत्सव’ ‘आनन्द घाट’ में बडी ही धूम-धाम व हर्षों उल्लास के साथ मनाया

हरिद्वार(कुलभूषण),   ‘गुरु पूर्णिमा महोत्सव’ का पर्व माँ भागरीथी के पावन तट पर स्थित ‘आनन्द घाट’ में बडी ही धूम-धाम व हर्षों उल्लास के साथ मनाया गया ।
इस अवसर पर सर्वप्रथम आज प्रातःकाल भूमा पीठाधीश्वर, शंकरं शंकराचार्य, अनन्तश्री विभूषित, स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ जी महाराज एवं भूमा परिवार के अनन्य भक्तगणों द्वारा सद्गुरुदेव भगवान, पूज्यपाद, अनन्तश्री विभूषित, स्वामी भूमानन्द तीर्थ जी महाराज की मूर्ति का दिव्य पदार्थों से विधि पूर्वक पूजन-अर्चन किया ।

गुरु पूर्णिमा महोत्सव के पावन अवसर पर संस्था के ‘आनन्द घाट’ पर दिनांक 16 जुलाई, 2021 से स्व0 श्री नानकचन्द अग्रवाल की पुण्य स्मृति में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुहागवती देवी तथा उनके पुत्र श्री राधेश्याम अग्रवाल, श्री सीताराम अग्रराम अग्रवाल, उनके इष्टमित्रगण एवं समस्त अग्रवाल परिवार की ओर से ‘श्रीमद् भागवत कथा’ आयोजित की गई, जिसका समापन दिनांक 23 जुलाई, 2021 को किया गया । उक्त कथा का व्याख्यान, कथा व्यास परम श्रद्धेय, श्री सुरेशचन्द्र जी महाराज द्वारा किया गया, जिसको संस्था के सैकडो भक्तगणों द्वारा श्रवण किया गया ।

भूमा पीठाधीश्वर, शंकरं शंकराचार्य, अनन्तश्री विभूषित, स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ जी महाराज ने अपने प्रवचनों से सभी भक्तगणों को गुरु पूर्णिमा का ज्ञान स्परुप प्रसाद दिया तथा सभी भक्तगणों को कोविड संक्रमण की तीसरी लहर से बचाव के लिए सावधानी रखने के लिए कहा । इसके अतिरिक्त महराजश्री ने भविष्य में अपनी संस्था की उन्नति के लिए अपनी योजनाओं के बारे मे बताया कि कोरोना काल की इस भयानक स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए जिस प्रकार कोविड के रोगियों को बैड़ और ऑक्सीजन की उपलब्धता में कमी को देखते हुए संस्था द्वारा रानीपुर झाल, ज्वालापुर, हरिद्वार में चल रहे अत्याधुनिक सुविधायुक्त चिकित्सालय का विस्तार पर विशेष ध्यान दिया और कहा कि आने वाले कुछ समय में इस चिकित्सालय का विस्तार (150 से 500 बैड) किया जायेगा, जिससे जनपद-हरिद्वार व आस-पास के जन-मानस को चिकित्सा सुविधा प्रदान करनें में कोई असुविधा न हो । महाराजश्री की इस योजना को पूर्ण करने के लिए भूमा परिवार के कई भक्तों ने अपना सहयोग किया और चिकित्सालय के विस्तार हेतु बैड भेंट किये ।

आज प्रातःकाल गुरु पूर्णिमा के इस पुनीत अवसर पर श्री मदन कौशिक, अध्यक्ष, भा.ज.पा. उत्तराखण्ड ने आनन्द घाट पर चले रहे कार्यक्रम में उपस्थित होकर पूज्य महाराजश्री का आशीर्वाद लिया और कहा कि पूज्य महाराजश्री जी जन कल्याण हेतु हरिद्वार में एक बहुत बड़े चिकित्सालय की स्थापना की है, जिसका निरन्तर विकास भी करते रहते है और अब हृदय रोग चिकित्सा हेतु एक कैथ लैब भी स्थापित की है, जिससे हरिद्वार व आस-पास के हृदय रोगियों को चिकित्सा हेतु बाहर जाने की आवश्यकता नही होगी । हरिद्वार की जनता के हित में महाराजश्री का बहुत बड़ा कदम है और हम आशा करते है कि उनकी कृपा हरिद्वार की जनता पर भविष्य में भी बनी रहेगी ।

इस अवसर पर श्री स्वामी भूमानन्द अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक, डॉ आकाश जैन ने कहा कि महाराजश्री के आशीर्वाद से चिकित्सालय के सभी डॉक्टर्स, नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा कोविड संक्रमणकाल में पूरी मेहनत व कठिन परिश्रम से कार्य किया है, जिसके लिए महाराजश्री ने चिकित्सालय के सभी कर्मीयों को आशीर्वाद स्वरुप अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि के साथ वेतन वृद्धि की । चिकित्सालय के विस्तार हेतु डॉ. आकाश जैन ने भी चिकित्सालय को एक बैड डोनेट करने का संलल्प लिया ।
इसके अतिरिक्त चिकित्सालय में कोविड संक्रमण से पीड़ित रोगियों का उपचार कर रहे डॅा0 नितिन वर्मा, एम.डी. फिजीसियन ने भी अपने विचार रक्खे और कहा मैं स्वयं कोविड के रोगियों का उपचार करते हुए स्वयं भी संक्रमित हो गया था परन्तु ईश्वर की कृपा एवं महाराजश्री के आशीर्वाद से आज मैं बिलकुल स्वस्थ हूँ । मैने अपने जीवन में ऐसा चिकित्सालय कही ओर नही देखा जहाँ पर ऐसी भक्ति भाव मिले । इस अवसर पर चिकित्सालय के अन्य डॉक्टर्स हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. जगजीत सिंह सोड्डी, डॉ. आर.एस. प्रसाद, जनरल सर्जन, डॉ. आर.के पाण्डेय, रेडियोलॉजिस्ट, डॉ. सौरभ त्रिपाठी, डॉ. सलोनी बस्सी, बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ. मौसम जैफरीन, आर्थोपैडिक्स, डॉ. शिल्पा शर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. सईद, नेत्र रोग विशेषज्ञ, नर्सिंग सुपरीटेन्डेन्ट श्री जॉयल थॉमस एवं चिकित्सालय के नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ आदि ने महाराजश्री का आशीर्वाद प्राप्त किया

 

कार्यक्रम में श्री अजय गर्ग जी, श्री संजीव गुप्ता जी, श्री सुभाष जी समालखा आदि भक्तों ने गुरु की महिमा का उल्लेख करते हुए अपने विचार व्यक्त किये और श्री कौशल शासकीय अधिवक्ता ने भी महाराजश्री द्वारा किये जा रहे जन-कल्याणकारी कार्यों की प्रशंसा की । संस्था के प्रबन्धक, श्री राजेन्द्र शर्मा एवं नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या श्रीमती  एस. एंग्यारकन्नी द्वारा मानव सेवा के लिए दान के महत्तव पर प्रकाश डाला और सभी भक्तों को चिकित्सालय के विकास के लिए दान देने हेतु प्रोत्साहित किया, जिससे प्रभावित होकर काफी भक्तों ने चिकित्सालय के लिए बैड डोनेट करने की घोषणायें की । इस अवसर पर श्री स्वामी भूमानन्द कॉलेज ऑफ नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये, जिसके लिए महाराजश्री ने उनको प्रोत्साहित भी किया
तत्पश्चात् महाराजश्री ने इस पर अवसर पर उपस्थित सभी भक्तगणों को अपना आशीर्वाद दिया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments