Friday, January 17, 2025
HomeTrending Nowहरिद्वार : जिले में सभी शैक्षणिक संस्थान शासकीय और अशासकीय 9 अप्रैल...

हरिद्वार : जिले में सभी शैक्षणिक संस्थान शासकीय और अशासकीय 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश

हरिद्वार, जिलाधिकारी हरिद्वार ने 9 अप्रैल से 15 अप्रैल 2021 तक जिले में सभी शैक्षणिक संस्थान जिसमें शैक्षणिक शासकीय और अशासकीय बंद रखने के आदेश दिए हैं, हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर नेे आदेश दिया है वर्तमान में हरिद्वार जिले के अंतर्गत महाकुंभ मेला 2021 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश विदेश व विभिन्न प्रदेशों से भारी संख्या में यात्री और श्रद्धालुओं का आगमन होगा भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के कारण कोविड-19 संक्रमण के फैलने की प्रबल संभावना है

इस दृष्टिगत हरिद्वार जनपद के समस्त शैक्षणिक संस्थान जिसमें शासकीय व अशासकीय दिनांक 9 अप्रैल 2021 से 15 अप्रैल 2021 तक बंद रहेंगे।दरअसल हरिद्वार में महाकुंभ मेला चल रहा है और 12 और 14 अप्रैल को बड़े शाही स्नान होने हैं ऐसे में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के हरिद्वार में आने की संभावना है और दूसरी तरफ कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं इस वजह से या आदेश दिया गया है कि सभी शैक्षणिक संस्थान 9 अप्रैल से 15 अप्रैल बंद रहेंगे।

इसके अतिरिक्त उक्त अवधि में विभिन्न औद्योगिक संस्थानों में आने वाले भारी वाहनों तथा ऐसे वाहनों जिसमें ज्वलनशील रसायनिक पदार्थ गैस आदि का आवागमन होता है को भी पूर्ण प्रतिबंध किया जाता है इसमें लिखा है कि समाज संबंधित अधिकारियों जोनल मैजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट्स को निर्देशित किया जाता है कि वह उपरोक्त आदेशों का कड़ाई से अनुपालन करते हुए अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments