Saturday, December 28, 2024
HomeTrending Nowहरिद्वार : खुला राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क, सैलानी उठा जंगल सफारी का...

हरिद्वार : खुला राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क, सैलानी उठा जंगल सफारी का सकेंगे लुफ्तम

हरिद्वार, देशी विदेशी पर्यटकों के लिये अब राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क प्रमुख सचिव की मौजूदगी में खोल दिया गया। पहले दिन 100 से अधिक सैलानी सफारी करने पहुंचे। पार्क में तेंदुए, हिरन, सांभर, हाथी, चीतल, मॉनिटर लिचार्ड, मोर्टन येलो, नील गाय, पेंगुलिन, शाही समेत कई जानवर हैं। पार्क में सात रेंज हैं। इनमें 4 रेंजों को पर्यटकों के लिए खोला जाता है।

रविवार को मोहंड रेंज का गेट प्रमुख सचिव आनंद वर्धन, मोतीचूर रेंज को गेट वार्डन कोमल सिंह और रानीपुर को गेट शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा और चीला रेंज का गेट वार्डन ललता प्रसाद ने पर्यटकों के लिए खोला। पार्क वार्डन कोमल सिंह ने बताया कि पहले दिन 100 से अधिक पर्यटकों ने सफारी का लुफ्त उठाया, पार्क में 300 किमी का ट्रैक तैयार किया गया है। रोजाना 300 पर्यटक पार्क की सफारी कर सकेंगे। पार्क का अंदर निजी वाहनों के प्रवेश प्रतिबंधित है।पार्क में अनुबंधित वाहन ही प्रवेश कर पाएंगे। पार्क में देशी पर्यटकों के लिए 150 रुपये और विदेशी पर्यटकों के लिए 550 रुपये टिकट है। ऑफलाइन और ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। कोमल सिंह ने बताया कि पार्क 15 जून तक खुला रहेगा।
शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने राजाजी नेशनल रिर्जव पार्क में सैर के लिए आने वाले पर्यटकों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील की। राजीव शर्मा ने कहा कि पर्यटक मास्क पहनने और शारीरिक दूरी का पालन करते हुए प्रकृति और वन्यजीवों के करीब होने का आनंद उठा सकते हैं, इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी विजय सैनी, भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, सभासद हरिओम चौहान, अंशुल शर्मा आदि मौजूद रहे |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments