Thursday, March 28, 2024
HomeTrending Nowहिमाचल बर्फ से हुआ लबालब, झूम उठे सैलानी, रोहतांग समेत ऊंची चोटियों...

हिमाचल बर्फ से हुआ लबालब, झूम उठे सैलानी, रोहतांग समेत ऊंची चोटियों पर बर्फबारी

शिमला, मौसम के करवट लेने और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से चलते हिमाचल के रोहतांग दर्रे समेत ऊंची चोटियों पर दिनभर हल्की बर्फबारी का दौर जारी रहा। देर शाम धर्मशाला, हमीरपुर और शिमला में हल्की बारिश हुई। प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो गई है। प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने का पूर्वानुमान सोमवार को भी लगाया जा रहा है। उधर, रोहतांग दर्रे समेत बारालाचा और जिंगजिंगबार में ताजा बर्फबारी से मनाली-लेह मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया है।बर्फ में कैद हुए हिमाचल के पहाड़, अगले 48 घंटे संभल कर - YouTube

दूसरी तरफ मौसम की वजह से लाहौल की तरफ से लेह जाने वाले सेना और अन्य वाहनों को जिस्पा में रोका गया है, जबकि मनाली की तरफ से रोहतांग दर्रे से जाने वाले वाहनों को गुलाबा से आगे नहीं जाने दिया गया है। अटल टनल के नॉर्थ और साउथ पोर्टल पर भी बर्फबारी जारी है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि मौसम के बदलते तेवरों को देखते हुए पर्यटकों और आम लोगों से रोहतांग दर्रा, अटल टनल रोहतांग व जलोड़ी दर्रा होकर न जाने की हिदायत दी है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 17 नवंबर तक बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी है, रविवार को मौसम बदलने से अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री की कमी दर्ज हुई। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा में 20 से 23 डिग्री तापमान पहुंच गया है।

लाहौल-स्पीति में रविवार सुबह रोहतांग दर्रा, घेपन पीक, मुलकिला, लेडी ऑफ केलांग, कुगती जोत में ताजा बर्फबारी हुई। दोपहर तक रोहतांग में चार सेंटीमीटर और कुगती पास में 15 सेंटीमीटर तक बर्फबारी रिकॉर्ड हुई।
राज्य की ऊंची चोटियों में बर्फबारी शुरू होते ही घाटी में कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। रविवार को ऊना में अधिकतम तापमान 23.0, बिलासपुर में 22.5, हमीरपुर में 22.3, कांगड़ा-सोलन में 20.6, नाहन में 20.4, चंबा में 19.5, सुंदरनगर में 17.9, भुंतर में 15.4, शिमला में 15.6, धर्मशाला में 14.6, मनाली-कल्पा में 12.6 और डलहौजी में 8.5 और केलांग का 3.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआहिमाचल के लाहौल-स्पीति में ताज़ा बर्फबारी, बर्फ की चादर में लिपटे पहाड़ |  News PHH

जबकि हिमाचल में शनिवार रात केलांग का न्यूनतम तापमान 2.4, कल्पा में 3.2, मनाली में 5.0, भुंतर में 5.5, सोलन में 5.8, धर्मशाला में 8.6 और शिमला में 8.9 डिग्री सेल्सियस रहा। शीत मरुस्थल लाहौल में बर्फबारी शुरू होते ही हड्डियां कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। इसके बावजूद सैलानियों में अटल टनल रोहतांग और लाहौल में बर्फबारी को देखने का रोमांच कम नहीं हुआ है। ताजा बर्फबारी का आनंद लेने के लिए कई पर्यटक शनिवार को अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल पर पहुंचे। दोपहर बाद कोकसर, अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल और सिस्सू में जैसे ही बर्फबारी शुरू हुई तो पर्यटक खुशी से झूम उठे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments