Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowहरिद्वार: ग्राउंड जीरो पर उतरे मंत्री यतीश्वरानंद, कोरोना पीड़ितों का जाना हालचाल,...

हरिद्वार: ग्राउंड जीरो पर उतरे मंत्री यतीश्वरानंद, कोरोना पीड़ितों का जाना हालचाल, बढ़ाई हिम्मत

हरिद्वार 9 मई (कुलभूषण), ग्राउंड जीरो पर उतरे गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने आधार हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना मरीजो से मुलाकात की। कोरोना पीड़ितों का हालचाल जाना और हिम्मत बढ़ाई।

पीपीई किट पहन कर मुख्य चिकित्साधिकारी एस. के. झा के साथ आज गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने पतंजलि योगपीठ व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित साझा आधार कोविड सेन्टर का निरीक्षण किया। उन्होंने कोरोना ड्यूटी कर रहे चिकित्सको व स्वास्थ्य कर्मियों की भी हौसला अफजाई की। उन्होंने कोरोना मरीजो व उनके परिजनों से कहा कि इस संकट की घड़ी सरकार उनके साथ है। प्रदेश सरकार लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत कर रही है। इसके लिए धन की कोई कमी नही आने दी जा रही। उन्होंने कहा कि जल्द ही वेंटिलेटर ऑपरेटर करने वाले डॉक्टर आधार चिकित्सालय पहुंच जाएंगे।

स्वामी यतीश्वरानन्द ने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते वह कोरोना से डरकर नही बैठेंगे बल्कि जनता के साथ मिलकर कोरोना से लड़ेंगे। उन्होने स्वामी रामदेव व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का आभार जताते हुए कहा कि जिस प्रकार महामारी से जितने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। वह संतोष देने वाला है। जल्द ही हम कोरोना से जीत जायेगे तब तक सभी को धैर्य व संयम से काम लेना होगा।

उन्होंने आधार चिकित्सालय स्थित रेन बसेरा का भी निरीक्षण किया और तीमारदारों द्वारा बताई गई समस्याओं के तत्काल निराकरण के निर्देश दिए।
स्वामी यतीश्वरानन्द ने कहा कि कोरोना के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने कहा कि वह आज ही मुख्यमंत्री से बात कर ग्रामीण क्षेत्रो में स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त करने की मांग करेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments