Wednesday, April 24, 2024
HomeTrending Nowअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगमय हुई तीर्थ नगरी हरिद्वार

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगमय हुई तीर्थ नगरी हरिद्वार

हरिद्वार 21 जून (कुलभूषण) अन्तर्राट्रीय योग दिवस के मौैके पर तीर्थ नगरी योगमय रही इस मौके पर विभिन्न संस्थाओ व सरकारी कार्यालयो तथा विद्यालयो व विष्वविद्यालयो में योग षिविरो का आयोजन किया गया
इस मौके पर योगगुरू स्वामी रामदेव के पतांजली योगपीठ देवसंस्कृति विष्वविद्यालय गुरूकुल कंागडी समविष्वविद्यालय उत्तराखण्ड संस्कृत विष्वविद्यालय बी एच ई एल प्रेस क्लब सहित विभिन्न संस्थाओ द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये गये तथा लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया

ॐ आरोग्यं योग मंदिर ट्रस्ट द्वारा योगी रजनीश के सानिध्य में आज सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर योग जागृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सीमित संख्या के साथ कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक डॉ राजेंद्र पाराशर विकास तिवारी डॉ संध्या शर्मा द्वारा योगी रजनीश को शॉल उढ़ाकर किया गया।

योग सत्र को संचालित करते हुए योगी रजनीश ने सभी देश वासियो को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी के लिए बहुत प्रसन्नता का विषय है कि हम आज अपना सातवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं। इस कोरोना महामारी के चलते योग का महत्व तो पूरा विश्व जान ही चुका है। योग से ना केवल हमें शारीरिक स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है अपितु शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी वृद्धि होती है। योग हमें नकारात्मकता से सकारात्मकता की ओर ले जाता है जिसकी आज बहुत अधिक आवश्यकता है।

उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय योग विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में उत्तराखंड के आरएसएस प्रांत प्रचारक युद्धवीर सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि योग  एक स्वस्थ और सुखी जीवन जीने का मार्ग है। सभी को अपने व्यस्त जीवन में से समय निकालकर योग करना चाहिए। योग एक  दिन के लिए नहीं बल्कि हमारी दिनचर्या का भाग है । इस प्राचीन चिकित्सा पद्धति की परंपरा को हम सब को मिलकर आगे बढ़ाना चाहिए ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर देवी प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि आज हमारी भारत की प्राचीन विद्या योग विद्या का परचम पूरे विश्व में लहरा रहा है विश्व के 172 देश के लोग इस  विद्या को अपना रहे हैं । यह हमारे देश के लिए गर्व का विषय है इस कोरोना काल में योग विद्या मानव के लिए आशा की किरण बनकर आई जिसे अपनाकर  हम स्वस्थ जीवन जी सकते हैं ।

प्रेस क्लब हरिद्वार द्वारा आचार्य किशोरी दास वाजपेयी भवन में पहली बार योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। योग कार्यक्रम में योगाचार्य  डॉ राधिका नागरथ एवं योगा प्रशिक्षक कु भावना भारद्वाज देव संस्कृति विश्वविद्यालय ने कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए पत्रकारों को योगासन प्राणायामयोग और ध्यान की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास करवाया।  डॉ राधिका नागरथ ने कहा कि योगमय जीवन ही निरोगमय समाज की कल्पना को स्वीकार कर सकता है। देव संस्कृति विश्वविद्यालय की योग  प्रशिक्षिका भावना भारद्वाज ने कहा कि योग केवल व्यायाम नहीं है बल्कि पतंजलि योगदर्शन के अनुसार योगश्चित्तवृत्तिनिरोधः चित्त की वृत्तियों के निरोध का नाम योग है। भगवान श्रीकृष्ण ने भी श्रीमद्भगवद्गीता में योग की महत्ता को विस्तृत रूप में बताया है।
प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेन्द्र नाथ गोस्वामी एवं महासचिव राजकुमार ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना के कारण इस कार्यक्रम को वृहद स्तर पर आयोजित किया जाना संभव नहीं था इसलिए प्रतीकात्मक रूप से ही आयोजित किया।

बीएचईएल हरिद्वार में भीआज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़ेउत्साह के साथ मनाया गया । इस उपलक्ष्य में बीएचईएल योग मंडल द्वारा ऑनलाइन माध्यम से एक योग प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में   कार्यपालक निदेषक संजय गुलाटी ने कहा कि भारतीय संस्कृति के अभिन्न अंग योग को आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी विशिष्ट पहचान मिल रही है । उन्होंने कहा कि यदि योग को हम अपनी जीवन शैली का हिस्सा बना लें तो हम विभिन्न तरह की बीमारियों से खुद को दूर रख सकते हैं । गुलाटी ने कहा कि मौजूदा कोरोना काल में योग की उपयोगिता और भी ज्यादा बढ़ गई है । कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक ललित सिंह रावत ने अनेक आसनों एवं प्राणायामों का विधिवत अभ्यास कराया ।

कार्यक्रम में बीएचईल योग मंडल के अध्यक्ष राजेश कुमार द्विवेदी ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments