(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग -कठिन मेहनत ओर परिश्रम से ही लक्ष्य तक पहुंचा जा सकता है यह बात जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आज उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में जनपद से शीर्ष स्थान हासिल करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित करते हुये कही।
आज जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा कैम्प कार्यालय में जनपद से उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में शीर्ष स्थान पाने वाले छात्रों सम्मानित किया गया। परिषदीय परीक्षा में इण्टरमीडिएड में अगस्त्य पब्लिक इंटर कॉलेज जवाहर नगर अगस्त्यमुनि के छात्र रोबिन द्वारा जनपद में प्रथम स्थान तथा उत्तराखंड योग्यता सूची में 14वां स्थान हासिल किया गया इसी प्रकार जिले मेें दूसरा एवं सूची में 21वां स्थान प्राप्त करने वाले राजकीय इण्टर कालेज बसुकेदार के छात्र अतुल और हाईस्कूल में जनपद में प्रथम स्थान तथा उत्तराखंड योग्यता सूची में 6वां स्थान प्राप्त करने वाले सरस्वती विद्या मंदिर बेलनी रुद्रप्रयाग के छात्र नितिन बिष्ट को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने मेधावियों से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए सुझाव भी लिए साथ ही छात्रों के भविष्य की रणनीति एवं लक्ष्य के बारे में जानकारी लीे। जिलाधिकारी ने मेधावियों को करियर गाइडेंस देते हुए अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं दी।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि छात्रों की यह सफलता इस बात का सुबूत है कि उन्होनें कठिन परिश्रम के साथ अध्ययन किया है, उन्होनें छात्रों को शाबासी देते हुए कहा कि आगे की पढ़ाई में भी मेहनत करें, तथा यह निश्चित करे लें कि आप आगे जिस क्षेत्र में कार्य करना चाहते है अभी से उस लक्ष्य के प्रति जुट जायें, तभी आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होनें छात्रों से परीक्षा में की गयी तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की, तथा उन्हें यह भी बताया कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत और परिश्रम की आवश्यकता होती है, तभी आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह चैधरी को सभी सरकारी स्कूलों का नियमित निरीक्षण एवं शिक्षा गुणवत्ता सुधार के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर छात्रों के अभिभावकों सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Recent Comments