Saturday, April 20, 2024
HomeTrending Nowरखे ख्याल...! बच्चों में हैंड फुट माऊथ डिजीज : स्वास्थ्य विभाग ने...

रखे ख्याल…! बच्चों में हैंड फुट माऊथ डिजीज : स्वास्थ्य विभाग ने रोकथाम को लेकर एडवाइजरी की जारी

देहरादून, उत्तराखण्ड़ स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों में हैंड फुट माऊथ डिजीज को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है। साथ ही शासन ने बच्चों को इन बातों का ध्यान रखने को कहा गया है। इस संबंध में सचिव (प्रभारी) डॉ० आर० राजेश कुमार ने आदेश जारी किया है।

स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों की हैंड, फुट, माऊथ डिजीज (एचएफएमडी) को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही प्रदेश के सभी जिलों जिलाधिकारी व सीएमओ को इस बीमारी से बचाव के उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं।

उत्तराखण्ड राज्य में विभिन्न जनपदों में बच्चों में हैण्ड फुट माऊथ डिज़ीज (HFMD), Tomato Flu का प्रकोप बढ़ रहा है, और HEMD के प्रकोप को रोकने के लिये हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है। HEMD के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिये निम्न जानकारी एवं निरोधात्मक गतिविधियों आवश्यक है :-इन बातों का रखें विशेष ध्यान :-

1. HFM संक्रमण ड्रॉप्लेट इन्फैक्शन यानि खांसने व छींकने से फैलता है व सक्रमित व्यक्ति के नजदीकी सम्पर्क में आने से, यूक अथवा लार के सम्पर्क से फैलता है।

2. HFMD के लक्षण है बुखार का आना, बदन दर्द, जी मचलाना, भूख न लगना, गले मे सुजन व दर्द, दस्त लगना, जोड़ों में सूजन आदि साथ ही 01 से 02 दिन के भीतर मसूड़ों, चेहरे, जीभ एवं हाथ व पंजों में चकत्ते जाना।

3. बचाव के तरीके- संकमित बच्चे अथवा व्यक्ति को बीमारी की अवधि के दौरान आईसोलेट करना ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके बच्चों को जागरूक किया जाये, चकत्तो को रगड़ा न जाये, मास्क का इस्तेमाल एवं छौंकते व खांसते समय सावधानी।

4. उपचार – HFMD आमतौर पर मामूली रोग के रूप में परिलक्षित होता है एवं सामान्य लक्षणों के साथ स्वतः ही ठीक होने वाला रोग है। थोड़ी सी सावधानी से रोग को पूरी तरह से नियंत्रण में किया जा सकता है।

लक्षण होने पर शरीर में समुचित हाईड्रेशन रखा जाये, प्रचुर मात्रा में पानी एवं तरल पदार्थों का सेवन किया जाये, संतुलित आहार लिया जाये हरी सब्जियों, फल, प्रोटीन डाईट एवं विटामिन का सेवन किया जाये, बुखार व दर्द के लिये पैरासिटामॉल का इस्तेमाल किया जाये।

सभी को निर्देशित किया जाता है, कि HFMD की स्थिति की कड़ी निगरानी करे। समस्त राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों मे सभी चिकित्सकों व सम्बन्धित स्वास्थ्य कर्मियों को HFMD के नियंत्रण एवं बचाव के पहलुओं पर जागरूक करे। आशा कार्यकत्रियों के माध्यम से जनसमुदाय में HFMD से बचाय पर जागरुकता करवाना सुनिश्चित करे।

 

 

जागड़ा मेले के सफल आयोजन में जुटी टीम को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने किया सम्मानित

 

“जौनसार-बावर के सिद्धपीठ श्री महासू देवता मंदिर में 30-31 अगस्त को आयोजित ‌ह‌ुआ था मेला”जौनसार बावर में खुलेगा संगीत केंद्र, जल्द होगी भूमि आवंटित: महाराज

देहरादून, पर्यटन व संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि जौनसार-बावर संगीत की लोकप्रियता को देखते हुए वहां एक संगीत केंद्र खोला जाएगा। इसके लिए स्थानीय लोगों को जल्दी ही भूमि का आवंटन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त पर्यटन व संस्कृति मंत्री ने जौनसार-बावर मेले और महासू देवता के मंदिर पर एक फिल्म बनाने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया।

कैबिनेट मंत्री महाराज ने बुधवार को जौनसार-बावर के सिद्धपीठ श्री महासू देवता मंदिर हनोल में जागड़ा मेले के सफल आयोजन के लिए आयोजकों, मंदिर समिति समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया। मेले का आयोजन गत 30 व 31 अगस्त को किया गया था।

यहां गढ़ी कैंट स्थित आईएचएम संस्थान के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने कहा कि जागड़ा मेले में हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। मंदिर समिति, जिला प्रशासन, पुलिस समेत स्वयंसेवकों ने बेहतर व्यवस्थाएं बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इन प्रयासों के चलते श्रद्धालुओं को देवदर्शन करने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई।

सतपाल महाराज ने कहा कि अच्छा काम करना अपने में एक सम्मान है। लेकिन इस तरह के सम्मान समारोह आयोजकों को प्रोत्साहित करने का काम करते हैं। उन्होंने आस्था चैनल का विशेष धन्यवाद करते हुए बताया कि चैनल व अन्य ऑनलाइन माध्यम से 170 देशों के करीब 05 करोड़ लोगों ने मेले के लाइव दर्शन किए। जबकि करीब 15 लाख लोगों ने मंदिर के संबंध में गूगल में सर्च किया।

मंत्री महाराज ने कहा कि जौनसार-बावर का संगीत बेहद लोकप्रिय है और यहां कलाकारों की संख्या भी अधिक है। इसलिए यहां संगीत केंद्र खोला जाना आवश्यक है। महासू देवता मंदिर, हनोल पर फिल्म बनाने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इससे श्रद्धालुओं व पर्यटकों को जौनसार-बावर की प्रमाणित जानकारी मिल सकेगी।
वहीं इस मौके पर लोक गायक करिश्मा शाह, स्वाति रोहिल्ला ने मनभावक गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में देहरादून एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर, मंदिर समिति के अध्यक्ष व उपजिलाधिकारी सौरभ असवाल, विकासनगर, चकराता के तहसीलदार चमन सिंह, नायब तहसीलदार व मंदिर समिति के उपाध्यक्ष जे.एस. नेगी आदि मौजूद रहे।

कैबिनेट मंत्री ने इन्हें किया सम्मानित :

 

समारोह में एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर, उपजिलाधिकारी व मंदिर समिति के अध्यक्ष सौरभ असवाल, विकासनगर व चकराता के क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी, चकराता, कालसी व त्यूनी के तहसीलदार चमन सिंह, नायब तहसीलदार व मंदिर समिति के उपाध्यक्ष जे.एस. नेगी, राजस्व उप निरीक्षक सुरेश चन्द जिनाटा, राजस्व उप निरीक्षक श्याम सिंह तोमर, राजस्व उप निरीक्षक अनिल सिंह चौहान, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता सुरेन्द्र सिंह नेगी, अपर सहायक अभियन्ता सम्पूर्णा नन्द सेमवाल, अपर सहायक अभियन्ता चन्दन सिंह पंवार, विद्युत विभाग के सहायक अभियन्ता अशोक कुमार, जूनियर इंजीनियर राज किशोर, पी.एम.जी.एस.वाई के जे.ई. उमेश शर्मा, त्यूनी के क्षेत्राधिकारी हरिश्चन्द्र चौहान, पी.आर.डी. हरेन्द्र रावत, त्यूनी के थाना प्रभारी आशीष रवियान, पंडित शिवराम महाविद्यालय त्यूनी की प्राचार्य डॉ. अंजना श्रीवास्तव, राकेश राणा, राजा थरोच, मंदिर समिति के संरक्षक दीवान सिंह राणा, जयपाल सिंह, पुजारी हरिश्चन्द्र नौटियाल, राजेन्द्र नौटियाल और शान्ति राम डोभाल को सम्मानित किया गया।

 

भिलंगना से भी था शंकराचार्य स्वरूपानंद जी का विशेष लगाव, उद्योग व्यापार मण्डल घनसाली ने दी श्रद्धांजलि

टिहरी (घनसाली), द्वारका पीठ और ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती 99 वर्ष की आयु में रविवार को ब्रह्मलीन हो गए | शंकराचार्य के निधन से उत्तराखंड देवभूमि के लोगों में भी शोक व्याप्त है, शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के निधन पर व्यापार मण्डल घनसाली ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया, इस दौरान सनातन धर्म के ध्वज वाहक घनसाली के बुद्धिजीवियों ने शिक्षा जगत में शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के योगदान को याद किया |

श्रद्धांजलि सभा में उद्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र डंगवाल ने शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती जी को याद करते हुए कहा कि टिहरी जनपद के विकास खण्ड भिलंगना से स्वामी स्वरूपानंद जी का विशेष लगाव रहा है. कही बार वे जब घनसाली चमियाला आए और यहां संस्कृत भाषा का आभाव देखा तो चमियाला में 1982 में शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती जी ने संस्कृत विद्यालय की स्थापना की, जो आज उच्च शिक्षा देने का काम कर रहा है |
डॉ. नरेन्द्र डंगवाल ने कहा, जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती उच्च कोटि के विद्वान, वेद, उपनिषद, शास्त्रों के ज्ञाता थे. स्वामीजी ने संपूर्ण जीवन सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार में लगाया. गरीबों, दलितों, जनजातियों की सेवा के लिए अनेक चिकित्सालय, संस्कृत पाठशाला सहित अनेक सामाजिक उपक्रम स्थापित किए. सनातन धर्म के ध्वज वाहक घनसाली के बुद्धिजीवियों व शिक्षा जगत और व्यापार मण्डल घनसाली ने स्व. स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज को दी श्रद्धांजलि दी और इस मौके पर उनके परम शिष्य श्रीराम सेमवाल जी को भी किया याद किया |

 

दून में पकड़ा गया अवैध शराब का बड़ा जखीरा, विदेशी ब्रांड की 12 पेटी भी हुई बरामददेहरादून में पकड़ा गया अवैध शराब का बड़ा जखीरा, विदेशी ब्रांड की 12 पेटी भी  हुई बरामद | Uttarakhand Report

देहरादून, जनपद में अवैध शराब का बड़ा जखीरा पकड़ा गया है। बुधवार को एन्‍फोर्समेंट टीम ने माजरी माफी में एक घर से 162 पेटी अवैध शराब बरामद की है। आरोपित अंकित नेगी को गिरफ्तार किया गया है।
वहीं एक डस्टर वाहन भी बरामद किया गया, जिसमें से 12 पेटी रॉयल स्टैग विदेशी शराब भी मिली है। 162 पेटी अवैध शराब अंकित नेगी के घर से बरामद की गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments