Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowगुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय : ओषधीय पादप महाकुंभ 2021 पर संगोष्ठी का हुआ...

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय : ओषधीय पादप महाकुंभ 2021 पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन, होम्योपैथ की उपलब्धि और उपयोग पर प्रस्तुत किये व्याख्यान

हरिद्वार ( कुलभूषण ) गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय हरिद्वार के अंतर्गत भेषज विज्ञान में चल रहे औषधीय पादप महाकुंभ 2021 संगोष्ठी आयोजन के दौरान होम्योपैथिक दिवस पर आज के मुख्य वक्ता के रूप में इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना से डॉ सतीश कुमार चिकित्सा पदाधिकारी, समन्वयक एवं होम्योपैथिक विशेषज्ञ ने होम्योपैथ की उपलब्धि एवं इसके उपयोग पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किए,

जिसमें उन्होंने होम्योपैथिक की व्यापकता इसके रोग निदान करने की शक्ति और इसके प्रभाव पर एक विस्तृत परिचर्चा व्याख्यान के रूप में प्रस्तुत किया । उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ सुरेंद्र कुमार विभागाध्यक्ष योग विज्ञान विभाग ने भी होम्योपैथ दिवस पर अपनी बात रखते हुए होम्योपैथ की उपयोगिता एवं महत्व के विषय में बतलाया इसी क्रम में कार्यक्रम के समन्वयक डॉ सत्यानंद असिस्टेंट प्रोफेसर योग विज्ञान विभाग ने भी इस अवसर पर होम्योपैथ समरूपता के सिद्धांत एवं योग व होम्योपैथ में समानताओं की चर्चा करते हुए सर्वांगीण स्वास्थ्य की प्राप्ति में सभी के लिए होम्योपैथ को लाभकारी बताया।

औषधीय पादप महाकुंभ के मुख्य आयोजक एवं विषय विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार राजपूत ने होम्योपैथिक चिकित्सा के प्रति जागरूकता एवं संवेदनशीलता पर प्रकाश डालते हुए होम्योपैथ औषधि के निर्माण की प्रक्रियाओं एवं विभिन्न औषधियों के कार्य प्रणालियों के विषय में अवगत कराया। होम्योपैथ के महत्व एवं आम जनों में इसके प्रचार-प्रसार के महत्व को रेखांकित करते हुए डॉ राजपूत के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन सहित कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम के संचालक विश्वविद्यालय के विषय विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रिंस प्रशांत शर्मा ने किया तथा अपने विचार रखें । डॉ मुकेश कुमार पाठक दिव्यांग विशेषज्ञ कार्यक्रम के परिनियामक के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के इस अवसर पर भेषज विज्ञान के शिक्षक डॉ विपिन कुमार, डॉ आशीष पांडेय, डॉ अभिषेक बंसल, श्री रवि प्रताप, डॉ नरेश कुमार, डॉ रोहित भारद्वाज तथा डॉ राजेश शाह होम्योपैथ, शिक्षक इंद्रदेव चौधरी, योगाचार्य जया रानी, डॉ संयोगिता आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments