Monday, April 28, 2025
HomeTrending Nowमधुसूदन बने गुरुकुल कांगडी स्नातक परिषद के उपाध्यक्ष

मधुसूदन बने गुरुकुल कांगडी स्नातक परिषद के उपाध्यक्ष

हरिद्वार 25 अप्रैल (कुलभूषण) गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालयए हरिद्वार की स्नातक परिषद् के सचिव डा0 दीनदयाल ने विश्वविद्यालय के स्नातक मधुसूदन अग्रवाल पुत्र स्व0 बालकृष्ण निवासी हरिद्वार को स्नातक परिषद का उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। इस अवसर पर डा0 दीनदयाल ने कहा कि मधुसूदन अग्रवाल विश्वविद्यालय के विकास को गति देने के लिए कार्य करते हुए विश्वविद्यालय के पूर्व स्नातकों के साथ बेहतर सामंजस्य स्थापित कर शिक्षा के क्षेत्र में विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों के प्रचार.प्रसार व गुरुकुलीय शिक्षा प्रणाली को बढ़ाने में अपना योगदान देंगे।
मधुसूदन अग्रवाल को स्नातक प्रतिनिधि का उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर रमेश चन्द्र गुप्ताए डी0सी0 गुप्ताए डा0 प्रेम प्रकाश डा0 पवन सिंहए डा0 अतर सिंहए डा0 विशाल गर्गए जगदीश लाल पाहवा कमला जोशीए रत्नेश गौतमए अन्नपूर्णा बंधुनीए रतिका आर्य ने बधाई देते हुए कहा कि मधुसूदन अग्रवाल ने विश्वविद्यालय को प्रगति के पथ पर ले जाने की दिशा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments