Saturday, April 27, 2024
HomeNationalटीवी-फिल्म शूटिंग के लिए गाइड लाइंस जारी , केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर...

टीवी-फिल्म शूटिंग के लिए गाइड लाइंस जारी , केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने किया ट्वीट

नई दिल्ली, कोरोना काल के लंबे अंतराल के बाद फिल्म एवं सीरियल डिवीजन में जल्द हलचल होनी प्रारंभ हो जाएगी सरकार ने कुछ नियम लागू करते हुए शूटिंग के लिए परमिशन शर्तों के साथ जारी की है जिसके लिए आज‍ टीवी-फिल्मों के लिए शूटिंग की खातिर विस्‍तृत गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रविवार को एसओपी ट्वीट कर बताया कि इससे क्रू के लिए सुरक्षित माहौल बनाने में मदद मिलेगी। गाइडलाइंस में सभी जगहों पर फेस मास्‍क के प्रयोग और फिजिकल डिस्‍टेंसिंग को अनिवार्य किया गया है। यह एक्‍टर्स पर लागू नहीं होगा। सीटिंग, कैटरिंग, क्रू पोजिशंस, कैमरा लोकेशंस में दूरी बनाकर रखनी होगी। रिकॉर्डिंग स्‍टूडियोज, एडिटिंग रूम्‍स में भी फिजिकल डिस्‍टेंसिंग का पालन करना होगा। फिलहाल सेट्स पर ऑडियंस को आने की परमिशन नहीं दी गई है।
नई गाइडलाइंस में क्‍या है?कैमरा के सामने ऐक्‍टर्स को छोड़कर सबके लिए फेस कवर्स/मास्‍क अनिवार्य।

 

हर जगह 6 फीट की डिस्‍टेंसिंग फॉलो हो।

मेकअप आर्टिस्‍ट्स, हेयर स्‍टायलिस्‍ट्स पीपीई यूज करेंगे।

विग, कॉस्‍ट्यूम और मेकअप की शेयरिंग कम से कम हो।

शेयर होने वाली चीजें यूज करते समय ग्‍लव्‍स यूज करें।

माइक के डायफ्राम से सीधा संपर्क न रखा जाए।

प्रॉप्‍स का कम से कम इस्‍तेमाल हो, बाद में सैनिटाइज हो।

शूट पर कास्‍ट एंड क्रू कम से कम हो।

आउटडोर शूट्स के लिए लोकल अथॉरिटीज से क्लियरेंस।

शूट लोकेशंस पर एंट्री/एग्जिट के अलग-अलग पॉइंट्स हों।विज‍िटर्स/ऑडियंस को सेट पर आने की परमिशन नहीं।

‘कम से कम संपर्क’ हो, यही टारगेट
जावड़ेकर ने कहा कि एसओपी शूट स्थानों और अन्य कार्य स्थानों पर पर्याप्त उचित दूरी को सुनिश्चित करता है। साथ ही इसमें उचित स्वच्छता, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षात्मक उपकरणों के लिए प्रावधान सहित उपाय शामिल हैं। उन्‍होंने ट्वीट किया, “‘कम से कम संपर्क’ एसओपी में मूलभूत है। ये कम से कम शारीरिक संपर्क और हेयर स्टाइलिस्टों द्वारा पीपीई, प्रॉप्स शेयर करना और दूसरों के बीच मेकअप कलाकारों द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments