अपने निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर की जानकारी हेतु https://locator.csccloud.in/ पर जाकर प्राप्त कर सकते है
समूह ‘ग’ पदों की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को एक बार ही पंजीकरण करना होगा। इससे अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र को चुटकी में भर सकेंगे। एक आवेदन पत्र को भरने में लगने वाला 80 प्रतिशत समय कम हो जाएगा।
वेबसाइट पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आयोग ने कॉमन सर्विस सेंटर के लिए ओटीआर और आवेदन पत्र भरने की फीस भी निर्धारित की है।
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए भर्ती आवेदन प्रक्रिया को आसान किया है। इससे आवेदन पत्रों में होने वाली त्रुटियों की संभावना नहीं रहेगी।
वहीं, अभ्यर्थियों को एक से अधिक बार आवेदन पत्र भरने के लिए व्यक्तिगत, शैक्षिक योग्यता, अनुभव, पासपोर्ट फोटो, अंगूठे का निशान, हस्ताक्षर समेत तमाम जानकारी नहीं भरनी पड़ेंगी।
एक बार पंजीकरण करने से अभ्यर्थी जब भी ऑनलाइन आवेदन पत्र भरेगा तो ओटीआर में उपलब्ध जानकरी आवेदन में स्वयं ही आ जाएगी।