Friday, April 26, 2024
HomeTrending Nowपेंट फैक्ट्री के थिनर टैंक साफ कर रहे मजदूर गैस की चपेट...

पेंट फैक्ट्री के थिनर टैंक साफ कर रहे मजदूर गैस की चपेट में, छह हुये बेहोश

उधमसिंह नगर, यूएस नगर के रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप में जहरीली गैस के रिसाव को हुए अभी 15 दिन भी नहीं हुए हैं कि अब सिडकुल की एमएमटी फैक्ट्री में थिनर पेंट को पतला करने या इसकी सफाई में इस्तेमाल होने वाला लिक्विड, टैंक साफ करने के दौरान छह मजदूर गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गए। इसका पता चलते ही फैक्ट्री प्रबंधन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में गंभीर हालत में तीन लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि तीन की हालत सामान्य बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी लेते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है, पुलिस के मुताबिक खेड़ा निवासी सुरेश, सचिन और रमेश दिहाड़ी मजदूर हैं। रविवार सुबह तीनों को सिडकुल के सेक्टर 9 स्थित एमएमटी फैक्ट्री में मजदूरी कराने के लिए ले जाया गया था। बताया जा रहा है कि वहां पर उनसे थिनर टैंक की सफाई करने को कहा गया। जैसे ही वे टैंक की सफाई करने के लिए उतरे तो टैंक से निकली गैस के कारण खेड़ा निवासी सुरेश बेहोश हो गया और टैंक पर ही गिर गया। सुरेश को बेहोश होता देख उसके साथी सचिन और रमेश ने शोर मचाते हुए उसे बचाने का प्रयास किया। मगर इतने में ही वे भी बेहोश हो गए। शोर होने पर फैक्ट्री के तीन कर्मचारियाें ने उन्हें जैसे-तैसे बाहर निकाला तो तीनों कर्मचारी भी गैस की चपेट में आ गए, इसका पता चलते ही फैक्ट्री अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बेहोश हुए सुरेश, सचिन और रमेश को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक ही हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर सिडकुल चौकी प्रभारी पंकज कुमार पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी ली। साथ ही अस्पताल पहुंचकर तीनों मजदूरों का हाल जाना। सीओ पंतनगर तपेश कुमार ने बताया कि गैस की चपेट में आकर छह मजदूर बेहोश हुए थे। तीन की हालत सामान्य है, जबकि तीन लोगों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसके बाद फैक्ट्री प्रबंधन के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। गंदे पानी के टैंक की सफाई करने के दौरान सुरेश, सचिन और रमेश बेहोश हो गए। तीनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सुरेश की हालत गंभीर देख उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है। इस दौरान सचिन ने बताया कि नगर निगम के पास से प्रीत विहार निवासी प्रकाश उन्हें मजदूरी के लिए ले गया था। इसके लिए तीनों को पांच-पांच सौ रुपये देने की बात हुई थी, इधर आईसीयू में भर्ती सुरेश के स्वजनों को जब घटना का पता चला तो वह अस्पताल पहुंच गए। सुरेश की पत्नी सुंदरी और सचिन तथा रमेश के स्वजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments