Thursday, January 16, 2025
HomeStatesUttarakhandहल्द्वानी : गमगीन माहौल में हजारों लोग पहुॕचे अंतिम यात्रा में, एक...

हल्द्वानी : गमगीन माहौल में हजारों लोग पहुॕचे अंतिम यात्रा में, एक ही परिवार ने खोये 4 सदस्य

 

( चन्दन सिंह बिष्ट )

हल्द्वानी- लालकुआं इंडियन ऑयल डिपो के पास देर रात हाईवे में हुए भीषण दर्दनाक हादसे में हल्द्वानी के इंदिरा नगर ठोकर के रहने वाले शाहिद और उसके परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई सितारगंज से सगाई समारोह से लौट रहे परिवार जनों की ऑल्टो एक ट्रक से टकरा गई इस भीषण हादसे में साजिद की मौके पर ही मौत हो गई थी और परिवार के तीन लोगों की मौत उपचार के दौरान हुई जबकि दो गंभीर घायलों का इलाज चल रहा है। रविवार को इस गम के माहौल में जनाजे में हजारों लोगों ने शिरकत की।
शाहिद, आसमा, अरशूल, गाजी के जनाजे को देख वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गई संवेदना व्यक्त करने पहुंचे उप जिला अधिकारी और तहसीलदार को आक्रोशित स्थानीय लोगों ने वापस कर दिया। इस दौरान प्रशासन को भी स्थानीय लोगों का विरोध झेलना पड़ा। उप जिलाधिकारी सहित प्रशासनिक अमला जब पीड़ित परिजनों के घर पहुंचा तो वहां जनप्रतिनिधियों ने भारी आक्रोश जताया लोगों का कहना था कि इतनी भीषण हादसे के बाद भी डॉक्टरों की उपलब्धता अस्पताल में नहीं रही वहीं उप जिलाधिकारी विवेक राय ने कहा कि इस पूरी घटना की विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की जा रही है साथ ही नियमों के अनुसार यदि मुआवजा मिलने की गुंजाइश होगी तो वह भी दिया जाएगा।

इस दर्दनाक हादसे में काल कलवित लोगों के अंतिम यात्रा में हजारों लोगों का जनसैलाब गमगीन माहौल में उमरा लाइन नंबर 17 से मंगल पड़ाव तक हजारों लोग जनाजे में शामिल रहे इस दौरान पूर्व सड़क में जाम की स्थिति बनी रहे अचानक हुई इस घटना की वजह से एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गई लिहाजा हर कोई गम जदा दिखाई दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments