देहरादून, राज्य में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बेकाबू हो गई है, लगातार बढ़ते संक्रमण के मरीजों की संख्या इसी ओर इशारा कर रही है, मौत के आंकड़े भी दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं, अब तो हालात ऐसे हैं कि रातज्य के पर्वतीय जनपदों में भी संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है, सरकार कोविड रोकथाम को लेकर आगामी 10 मई को उत्तराखंड सरकार बड़ा फैसला लेने की तैयारी में है। यह जानकारी शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने शनिवार को दी है। क्या हो सकता है बड़ा फैसला इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं, शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल बड़ा फैसला सम्बंधी बयान कहीं इशारा सम्पूर्ण लाॕक डाउन की तरफ तो नहीं |
गौरतलब हो कि राज्य सरकार ने देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले समेत आठ नगर निगमों के संपूर्ण क्षेत्रों में कोविड कर्फ्यू बढ़ाया था। आगामी 10 मई को ये खत्म हो रहा है।
कोविड संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने पूर्ण तालाबंदी की बजाय मिनी लॉकडाउन पर भरोसा जताया था। मंत्रियों से बातचीत के बाद सरकार ने संपूर्ण देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में कोविड कर्फ्यू का फैसला किया था। जरूरी चीजों की दुकानें भी सिर्फ दोपहर 12 बजे तक ही खुल रहीं हैं और राशन की दुकानें एक दिन छोड़कर रहीं हैं। फिलहाल चार दिन तक इस कोविड कर्फ्यू को लागू करने का फैसला किया गया है। इससे पहले प्रदेश सरकार की और से छह मई की सुबह पांच बजे तक के लिए चुनिंदा क्षेत्रों में कोविड कर्फ्यू लगाया गया था। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और मंत्रियों की बातचीत में लॉकडाउन से परहेज किया गया था, लेकिन तय किया गया था कि कोविड कर्फ्यू को और अधिक विस्तार दिया जाए और मानक सख्त किए जाएं |
मुख्यमंत्री के साथ समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने कुछ दिन पूर्व ही इस शब्द का इस्तेमाल किया था। कोविड कर्फ्यू भी इसी की देन मानी जा रही है। इसमें कंटेनमेंट जोन पर फोकस करने और लोगों के आवागमन को सीमित करने पर जोर दिया गया है। सरकार फिलहाल इसी राह पर आगे बढ़ रही है, अब देखना यह होगा सरकार किस तरह प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर से निजात पा सकती है, क्योंकि हालात दिन प्रतिदिन बेकाबू होते जा रहे हैं |
Recent Comments