Thursday, April 18, 2024
HomeTrending Nowअपना नम्बर आने पर कोविड वैक्सीन आवश्यक लगवाये

अपना नम्बर आने पर कोविड वैक्सीन आवश्यक लगवाये

हरिद्वार 8 मई (कुलभूषण)      रेडक्रास दिवस पर ़ऋशिकुल आयुर्वेद महाविद्यालय में संगोश्ठी का आयोजन किया गया इस मौके पर  रेडक्रास सचिव डा0 नरेष चैधरी ने ऋशिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कोविड 19 वैक्सीन सेन्टर पर आये हुए लाभार्थियों एवं रेडक्रास स्वयं सेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विष्व में कोराना महामारी की वजह से जो जनमानस में डर बैठा हुआ है उस डर को निकालते हुए हम सबको दृढ़ संकल्प और एकता से इस महामारी का सामना करते हुए बचाव करना है।

हम सबको अपना नम्बर आने पर कोविड 19 वैक्सीन भी अवष्यक लगवानी है तथा वैक्सीनेषन के बाद कोई भी लापरवाही न करते हुए कोविड गाइड लाईन का कडाई से पालन करना है तब ही हम इस भयानक वैष्विक महामारी से अपने आपको अपने परिवार को अपने अडोसी पडोसियों को एवं सम्पूर्ण जनमानस को बचा सकते है। संगोश्ठी में कुम्भ मेलाधिकारी स्वास्थ्य डा0 अर्जुन सिंह संेगर ने भी वैक्सीनेषन सेन्टर पर उपस्थित लाभार्थियों को जागरूक करते हुए कहा कि हम इस कोरोना महामारी की श्रृखंला को तभी तोड सकते है जब हम सब मिलकर दवाई भी जरूरी और कडाई भी जरूरी संदेष का पालन करने के लिये पूर्णरूप से संकल्प ले।

जिलाधिकारी सी रविषंकर ने विष्व रेडक्रास दिवस पर आम जनमानस को आवाह्नन किया कि इस कोरोना जैसी महामारी का अपनी ईच्छा षक्ति को दृढ रखते हुए ही डटकर मुकाबला करें तब ही ये विष्व की भयानक बीमारी जड़ से समाप्त हो पायेगी। वैक्सीनेषन सेन्टर पर वैक्सीन लगवाने में एवं संगोश्ठी में सहयोग करने वाले रेडक्रास स्वयं सेवकों में मुख्यरूप से विकास देषवाल, डा भावना डा अंजली डा उर्मिला पाण्डेय सलोनी देषवाल षैलजा गीता चैहान सोनिया पूनम ने सहयोग किया। आज वैक्सीनेषन सेन्टर पर श्री पंचायती उदासीन बडा अखाडा के श्री महन्त महेष्वर दास मेहन्त दुर्गा दास मेहन्त केषवानन्द महन्त गोविन्द दास महार्निवाणी अखाडा के महन्त रविन्द्रपुरी अषोक भारती मृत्युज्यंपुरी सूर्या मोहन गिरी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अषोक त्रिपाठी आदि ने कोविड 19 वैक्सीन लगवाई। 98 वर्शीय सत्यवती ने अपने पुत्र वृजलाल मनचन्दा के साथ तथा 96 वर्शीय आनन्द गिरी ने भी अपने पुत्र डा0 ईष्वर भारद्वाज के साथ कोविड19 वैक्सीन सेन्टर पर पहुच कर वैक्सीन लगवाई। आज वैक्सीनेषन सेन्टर पर 206 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments