Wednesday, January 8, 2025
HomeTrending Nowउत्तराखंड़: सरकारी कार्यालयों में शत-प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति होगी अनिवार्य, आदेश हुआ...

उत्तराखंड़: सरकारी कार्यालयों में शत-प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति होगी अनिवार्य, आदेश हुआ जारी

देहरादून, राज्य में वैश्विक महामारी कोरोना का प्रभाव में जैसे-जैसे कमी आती गई उसी अनुपात में राज्य सरकार ने छूट का दायरा भी बढ़ाया। वर्तमान समय में वैश्विक महामारी करो संक्रमण के मामले में काफी कमी देखी जा रही है। जिसके चलते अब राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के आदेश जारी कर दिए हैं। ऐसे में अब कोविड-19 बहाना कर कोई भी कर्मचारी घर पर नहीं रुक सकेंगे।

जारी, आदेश के अनुसार उत्तराखण्ड राज्य में कोरोना वायरस का प्रभाव कम होने के दृष्टिगत उक्त शासनादेश एवं उपस्थिति के सम्बन्ध में निर्गत समस्त शासनादेशों को अतिक्रमित करते हुए प्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालयों के समस्त समूह के अधिकारियों/ कर्मचारियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराई जायेगी। इसके साथ ही साथ कोविड महामारी से बचाव हेतु समुचित व्यवस्था तथा आवश्यक सावधानी बरते जाने हेतु कार्यालयाध्यक्ष / विभागाध्यक्ष द्वारा समुचित कार्यवाही सुनिश्चित कराई जायेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments