Friday, January 10, 2025
HomeTrending Now'गूंज एवं मातृशक्ति' संस्था ने जाखन में आयोजित किया चिकित्सा परीक्षण कैम्प

‘गूंज एवं मातृशक्ति’ संस्था ने जाखन में आयोजित किया चिकित्सा परीक्षण कैम्प

देहरादून, गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग चिकित्सा के अभाव में कई बीमारियों से ग्रसित हो जाता है जिसका मुख्य कारण उन्हें समय पर उपचार न मिलना है | ‘गूंज एवं मातृशक्ति’ संस्था इन्ही समसामयिक कार्य को लेकर जनपद के विभिन्न इलाकों में पिछले काफी समय से चिकित्सा परीक्षण शिविर आयोजित करती आ रही है, इसी कड़ी में जाखन क्षेत्र की गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लिये संस्था ने दून विहार श्री राधा कृष्ण मंदिर में निःशुल्क चिकित्सा परीक्षण कैम्प का आयोजन किया जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परीक्षण एवं परामर्श दिया गया |

जनपद के वरिष्ठ डाॕ. ललित चौधरी, डाॕ. प्रीति चौधरी तथा डाॕ. रेखा श्रीवास्तव ने सौ से अधिक मरीजों का परीक्षण किया और विभिन्न बीमारी की दवाई भी दी, चिकित्सकों की टीम ने उपस्थित लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय भी बताये | परीक्षण कैम्प सुबह 12 बजे से सायं 5 बजे तक चलता रहा |

संस्था ने इससे पूर्व इसी माह मसूरी में भी 17 फरवरी को चिकित्सा परीक्षण कैम्प आयोजित किया था | कैम्प में डाॕ. प्रीति चौधरी ने मुख्य रुप में प्रसूति से सम्बंधित महिलाओं की विभिन्न बीमारियों का परीक्षण कर समुचित दवाई भी प्रदान की | चिकित्सा परीक्षण कैम्प को सफल बनाने में गूंज संस्था की अध्यक्षा सोनिया आनंद रावत, मातृशक्ति संस्था की अध्यक्षा स्मृति हरि, मोनिका अग्रवाल, ममता भाटिया, रवीन्द्र चौहान, रेनु जैन, पूनम जुनेजा आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments