Tuesday, November 26, 2024
HomeNationalइलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर, इन कंपनियों ने 18...

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर, इन कंपनियों ने 18 हजार तक कम किए दाम

नई दिल्ली, देश के पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे है। ऐसे हालात में लोग इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स खरीदने को प्राथमिकता दे रहे है। अगर आप भी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स खरीदना चाहते है तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, सरकार की ओर से FAME-II स्कीम में बदलावों के बाद अब देश की लीडिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों TVS Motors, Ather Energy ने अपने ई-स्कूटर्स के दाम घटा दिए हैं।

इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में सीधा 11,250 रुपये की कटौती की है। iQube का लेटेस्ट वर्जन की कीमत दिल्ली में 1,00,777 रुपये और बेंगलुरू में 1,10,506 रुपये है। ये कीमतें दोनों ई-स्कूटर की ऑनरोड हैं।
बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी Ather एनर्जी ने अपने स्कूटर Ather 450X के दाम 14,500 रुपये कम कर दिए है। Ather 450X की नई एक्स शोरूम कीमत 1,44,500 रुपये है, जबकि दिल्ली में इसकी कीमत 1,32,426 रुपये हो गई है। वहीं, 450 Plus ई-स्कूटर की बेंगलुरू में कीमत 1,25,490 रुपये, जबकि दिल्ली में 1,33, 416 रुपये है |
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी Okinawa Autotech ने ई-स्कूटर्स की कीमतों में 7,209 से लेकर 17,892 रुपये की कटौती की है। कंपनी के Praise+ इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत अब 99,708 रुपये हो गई है, जबकि Praise Pro की नई कीमत 76,848 रुपये हो गई है।

Magnus और Zeal Magnus, Zeal
Ampere ने भी अपने दो स्कूटरों Magnus और Zeal के दाम 9000 रुपये तक घटाए हैं। Ampere Zeal की दिल्ली में नई एक्स शोरूम कीमत 59,990 रुपये हो गई है, जबकि Magnus की नई कीमत 65,990 रुपये रुपये हो गई है। आपको बता दें कि ये कीमतें सिर्फ 30 जून तक के लिए है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments