ईपीएफओ (EPFO) अपने सब्सक्राइबर्स को होने वाली परेशानियों को दूर करने का काम करता रहता है। अब ईपीएफओ ने सब्सक्राइबर्स की परेशानियों को दूर करने के लिए अहम कदम उठाया है। इस कदम से ईपीएफओ के पेंशन लेने वाले सब्सक्राइबर्स को फायदा होगा।
ज्यादातर मामलो में ईपीएस के पेंशन पाने वाले लोगों को पेंशन मिलने में देरी हो रही थी। महीना बीत जाने के बाद भी पेंशन खाते में नहीं आ रही थी। अब ऐसे ही पेंशन पाने वाले लोंगो यानी पेंशनर्स को महीना खत्म होने से पहले ही पेंशन मिलेगी।
महीना खत्म होने से पहले मिलेगी पेंशन
अपडेटेड Jan 28, 2022 पर 5:23 PM
ईपीएफओ नेपेंशनभोगियों की इस समस्या का ध्यान देते हुए एक सर्कुलर जारी किया है। मीडिय रिपोर्ट्स के मुताबिक अब ऐसे उपाय किये गए हैं जिसके जरिये पेंशनर्स को मार्च महीने को छोड़कर बाकी सभी महीनों ने महीना खत्म होने के बाद ही पेंशन मिल जाएगी। अब उन्हें पेंशन मिलने का लंबा इंतजार नहीं करना होगा।
आखिरी वर्किंग डे पर मिलेगी पेंशन
पेंशनर्स को आखिरी वर्किंग डे पर पेंशन मिल जाएगी। इससे पहले पेंशन छुट्टी होने पर अटक जाती थी और ऐसी कई शिकायतें ईपीएफओ को मिल रही थी। मार्च महीने की पेंशन 1 अप्रैल या इसके बाद भी क्रेडिट की जा सकती है।
ऑफिसर्स को दिए निर्देश
ईपीएफओ ने बताया कि पेंशन डिवीजन ने पेंशनर्स की इस परेशानी पर ध्यान दिया। इन शिकायतों को ध्यान में रखते हुए कई अहम फैसले लिये गए। साथ ही ये भी निर्देश दिये गए हैं कि बैंक पेंशनभोगियों के अकाउंट में जिस दिन पैसे ट्रांसफर करें, उससे अधिकतम 2 दिन पहले ही बैंकों को यह रकम दी जानी चाहिए। ऑफिसर्स से कहा गया है कि पेंशनर्स को समय पर पैसे मिलें।
Recent Comments