Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowसीमांत के युवाओं के लिये अच्छी खबर, सेना 15 से 23 फरवरी...

सीमांत के युवाओं के लिये अच्छी खबर, सेना 15 से 23 फरवरी के बीच कर रही है भर्ती

पिथौरागढ़, उत्तराखंड़ के सीमांत जनपद के युवाओं के लिये अच्छी खबर है, हो जायें तैयार, सेना कर रही रानीखेत में भर्ती रैली 15 फरवरी से भर्ती, इस भर्ती में केवल पिथौरागढ़ व चंपावत जिले के ही अभ्यर्थी हिस्सा ले पाएंगे।
नये साल में 15 से 23 फरवरी तक रानीखेत सेंटर चलेगा भर्ती कार्यक्रम जिसमें स्थानीय युवा भाग ले सकेंगे। सेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ द्वारा भर्ती रैली कार्यक्रम की औपचारिक रूप से घोषणा कर दी गई है। भर्ती निदेशक कर्नल भाष्कर तोमर के मुताबिक यह भर्ती सोल्जर जीडी, सोल्जर तकनीकी, सोल्जर क्लर्क/एसकेटी और सोल्जर ट्रेडमैन के लिए होगी। इसमें केवल पिथौरागढ़ व चंपावत जिले के ही अभ्यर्थी हिस्सा ले पाएंगे। भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को पहले सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। ऑनलाइन पंजीकरण 17 दिसंबर से 30 जनवरी 2021 के दौरान करवाना होगा। पंजीकरण ऑनलाइन के अलावा किसी और माध्यम से नहीं किया जा सकता है। 31 जनवरी 2021 के बाद अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर पाएंगे।..जरूरी अहर्ता

सोल्जर जीडी- साढ़े 17 से 21 वर्ष (एक अक्टूबर 1999 से एक अप्रैल 2003), हाईस्कूल 45 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण व सभी विषयों में 33 प्रतिशत अंक अनिवार्य

सोल्जर तकनीकी- साढ़े 17 से 23 वर्ष (एक अक्टूबर 1997 से एक अप्रैल 2003), इंटरमीडिएट (विज्ञान वर्ग) 50 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण व सभी विषयों में 40 प्रतिशत अंक अनिवार्य

सोल्जर क्लर्क/एसकेटी- साढ़े 17 से 23 वर्ष (एक अक्टूबर 1997 से एक अप्रैल 2003), इंटरमीडिएट किसी भी वर्ग में 60 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण व सभी विषयों में 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य

सोल्जर ट्रेडमैन- साढ़े 17 से 23 वर्ष (एक अक्टूबर 1997 से एक अप्रैल 2003), हाईस्कूल पास व सभी विषयों में 33 प्रतिशत अंक अनिवार्य

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments