Friday, January 24, 2025
HomeNationalहोली पर सस्ता गोल्ड खरीदने का सुनहरा मौका, बाजार से 500 रुपए...

होली पर सस्ता गोल्ड खरीदने का सुनहरा मौका, बाजार से 500 रुपए सस्ता मिल रहा है सोना

अगर आप होली (Holi 2023) के मौके पर सस्ता सोना खरीदना चाह रहे हैं तो आपके लिए एक काफी बेहतरीन मौका है।
सरकारी स्कीम 6 मार्च 2023 से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond Scheme 2022-23 – Series IV) की चौथी सीरीज शुरू होने वाली है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की चौथी सीरीज 6 मार्च से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रही है। यह 10 मार्च तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुली रहेगी। कितनी है कीमत 6 मार्च से 10 मार्च तक चलने वाली इस चौथी सीरीज में गोल्ड बॉन्ड की कीमत 5,611 रुपये प्रति ग्राम तय की गई है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि 2022-23 की चौथी सीरीज के तहत सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 6 मार्च 2023 से 10 मार्च 2023 के बीच अवेलबल रहेगी। इसकी सबसे खास बात ये है कि अगर आप इसमें ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो आपको डिस्काउंट भी मिलेगा। ऑनलाइन पेमेंट करने पर मिलेगा डिस्काउंट बता दें कि अगर आप इस सरकारी स्कीम में ऑनलाइन मोड में पेमेंट करते हैं तो आपको डिस्काउंट भी मिलेगा। ऑनलाइन मोड से पेमेंट करने वालों को प्रति ग्राम 50 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा।

यानी कि अगर आप 10 ग्राम तक सोना खरीदते हैं तो आपको प्रति दस ग्राम 500 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। बता दें कि पिछले शुक्रवार को 10 ग्राम गोल्ड की कीमत बाजार में 56,091 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इस हिसाब से अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करके सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को खरीदते हैं तो आपको 55,610 रुपये खर्च करने होंगे। यानी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में आपको 481 रुपये का फायदा होगा।

कहां से खरीद सकते हैं इसे गोल्ड बॉन्ड को RBI के द्वारा भारत सरकार की तरफ से जारी किया जाता है। बता दें कि गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत केवल भारत के निवासी व्यक्ति, अविभाजित हिंदू परिवार, न्यास, विश्वविद्यालय और धर्मार्थ संस्थाओं को ही बेचे जा सकते हैं। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की ब्रिकी कॉमर्शियल बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लि., क्लीयरिंग कॉरपोरेशन इंडिया लि., पोस्ट ऑफिस, NSE और BSE के जरिए ही की जाती है। मिलता है ब्याज का फायदा सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में मेच्योरिटी पीरियड 8 साल का है। साथ ही इसमें ग्राहकों को पांच साल बाद बाहर निकलने का ऑप्शन भी मिलता है। इस योजना की सबसे खास बातों में से एक है इसमें मिलने वाला ब्याज। बता दें कि सॉवेरिन गोल्ड बॉन्ड स्कीम पर ग्राहकों को 2.50 फीसदी के हिसाब से सालाना ब्याज दिया जाता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments