Monday, November 25, 2024
HomeStatesDelhiसोने का रेट टूटा, चांदी के दाम में भारी गिरावट, खरीदारी का...

सोने का रेट टूटा, चांदी के दाम में भारी गिरावट, खरीदारी का है सही मौका

नई दिल्ली, पीटीआइ। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड की कीमतों में गिरावट के बाद राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोना 154 रुपये की गिरावट के साथ 44,976 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबार में यह 45,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी पिछले कारोबार में 58,692 रुपये प्रति किलोग्राम से 1,337 रुपये घटकर 57,355 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली बढ़त के साथ 1,733 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट होकर 21.64 डॉलर प्रति औंस पर थी।

HDFC Securities, सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज), तपन पटेल के मुताबिक, यूएस फेड के कमजोर होने की उम्मीद के चलते सोने की कीमतों ने ट्रेडिंग रेंज को 1,730 डॉलर प्रति औंस के करीब रखा है।

शेयर बाजार में गुरुवार को सेंसेक्स 287 अंक लुढ़क कर बंद हुआ। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 286.91 अंक की गिरावट के साथ 59,126.36 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 93.15 अंक टूटकर 17,618.15 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में करीब तीन फीसद की गिरावट के साथ पावर ग्रिड सर्वाधिक नुकसान में रहा।

दूसरी तरफ, लाभ वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, सन फार्मा और एचयूएल शामिल हैं। एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई और सियोल लाभ में रहे, जबकि हांगकांग और तोक्यो में गिरावट रही। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में तेजी रही।

गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 22 पैसे गिरकर 74.36 पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर रुख के साथ 74.28 पर खुला, और शुरुआती कारोबार में और गिरकर 74.36 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 22 पैसे की गिरावट को दर्शाता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments