Tuesday, November 26, 2024
HomeNational'सस्ता हुआ सोना, चांदी का हुआ ये हाल', यहाँ चेक करें आज...

‘सस्ता हुआ सोना, चांदी का हुआ ये हाल’, यहाँ चेक करें आज का दाम

भारतीय सर्राफा बाजार में शनिवार, रविवार एवं सार्वजनिक अवकाश छोड़कर प्रतिदिन सोने-चांदी की कीमतें जारी की जाती है। इसी कड़ी में शुक्रवार को भी सोने-चांदी की कीमतें जारी की गई हैं।

आज दोनों की ही कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। 999 प्योरिटी वाला सोना आज 50386 रुपये में बिक रहा है तो 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी का दाम 54560 रुपये हो गया है।

ध्यान हो कि सोने-चांदी की कीमतें दिन में दो बार जारी किए जाते हैं। एक बार दिन में और दूसरी बार शाम को। 995 प्योरिटी वाला सोना आज 50184 रुपये में, 916 शुद्धता का सोना 46154 रुपये में बिक रहा है। इसके अतिरिक्त, 750 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोने की कीमत 37790 रुपये हो गई हैं। 585 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 29476 रुपये का बिक रहा है। दूसरी तरफ 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 54560 रुपये की हो गई है। आज सोने-चांदी की कीमतों में फिर परिवर्तन आया है। 999 प्योरिटी वाला सोना आज 179 रुपये सस्ता मिल रहा है, जबकि 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत 179 रुपये कम हो गई। 916 शुद्धता का सोना 164 रुपये सस्ता हुआ है तो 750 प्योरिटी वाला सोना 134 रुपये कम हो गया। पिछले दिन के मुकाबले आज 585 प्योरिटी वाले सोने की कीमतें 106 रुपये कम हो गई हैं। इसके अतिरिक्त 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की बात करें तो इसका दाम आज 1125 रुपये कम हो गया है।

घर बैठे ऐसे चेक करे भाव:-
आपको बता दें आप इन दामों को सरलता से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको केवल इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है तथा आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप नवीनतम दाम चेक कर सकते हैं। बता दें यदि अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की तरफ से एक ऐप पेश किया गया है। ‘BIS Care app’ से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments