Tuesday, November 26, 2024
HomeNationalलगातार दूसरे दिन भी सस्ता हुआ सोना और चांदी

लगातार दूसरे दिन भी सस्ता हुआ सोना और चांदी

मुंबई , । विदेशी बाजार में तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर मांग फिसलने से लगातार दूसरे दिन आज घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 164 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 216 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हो गई।
वैश्विक स्तर पर सोना हाजिर 0.16 प्रतिशत चढ़कर 1797.61 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। हालांकि अमेरिकी सोना वायदा 1796.40 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रहा। इस दौरान चांदी हाजिर भी 0.17 प्रतिशत बढ़कर 24.11 डॉलर प्रति औंस हो गई।
वैश्विक बाजार की तेजी का असर घरेलू स्तर पर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स पर नहीं पड़ा। इस दौरान मांग फिसलने से सोना 164 रुपये उतरकर 46830 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 140 रुपये गिरकर 46881 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। इसी तरह चांदी 216 रुपये सस्ती होकर 63942 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 206 रुपये टूटकर 64257 रुपये प्रति किलोग्राम रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments