मसूरी। लढौर बाजार साउथ रोड पर एक थोक व्यापारी के गोदाम में प्रातः अचानक आग लगने से करीब चार से पांच लाख का नुकसान हो गया। आग लगने की घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व फायर की टीम मौके पर पहुंची व स्थानीय लोगों के सहयोग से एक घ्ंाटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
लंढौर बाजार गुरूद्वारा चौक के थोक व्यापारी संजीव कुमार गोयल का श्री सनातन धर्म मंदिर के बेस मेंट साउथ रोड पर गोदाम है जिसमें सुबह करीब 8 बजे अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर थोक व्यापारी ने फायर व पुलिस को सूचना दी जिस पर फायर व पुलिस मौके पर पहुंची व स्थानीय लोगों के सहयोग से आग बुझाने का कार्य शुरू किया लेकिन गोदाम में अंधेरा होने के कारण फायर वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
लंढौर बाजार साउथ रोड का मार्ग संकरा होने के कारण वहां पर फायर की बड़ी गाड़ी नहीं आ सकती थी जिस पर पहले छोटी गाड़ी से आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया व उसके तत्काल बाद बड़ी गाड़ी आ गई जिसे मंदिर के सामने लंढौर मुख्य मार्ग पर खड़ा किया गया व वहां से पाइप डालकर आग बुझाई गई इस दौरान यातायात बाधित रहा। क्यों कि साउथ रोड एक मार्गीय यातायात होने के कारण वहां पर फायर की छोटी गाड़ी लग गई व मुख्य मार्ग बड़ी गाड़ी के आने सें बंद करना पड़ा तब कहीं एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
थोक व्यापारी संजीव कुमार गोयल ने बताया कि कूड़ा बिनने वालों ने बताया कि गोदाम से धंआ निकल रहा है जिस पर वह तत्काल मौके पर गये व फायर व पुलिस को फोन किया। उन्होंने बताया कि गोदाम में करीब चार से पांच लाख का सामान जलकर राख हो गया जिसमें तेल, बिस्कुट व जूस आदि भरा था। पुलिस विभाग के एसआई सूरज कंडारी ने बताया कि आग लगने की सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची व आग बुझाने में मदद की वहीं रोड संकरा होने के कारण यातायात डायर्बट करना पड़ा।
वहीं फायर विभाग के इंचार्ज कलमी राम ने बताया कि आग लगने की सूचना पर तुरंत छोटी गाड़ी रवाना की गई व उसके साथ ही बड़े वाहन को भी रवाना किया गया दोना गाड़ियों ने एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। आग लगने का प्रथम दृश्टा कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फायर विभाग के उत्तम सिंह, अनुपम बिष्ट, संदीप शर्मा सहित पुलिस विभाग के भगवती पाठक, सुनील कुमार प्रवीण कुमार आदि ने सहयोग किया।
Recent Comments