Thursday, May 8, 2025
HomeStatesUttarakhandनिःशुल्क चिकित्सा शिविर में की गयी बालिकाओं एवं बाह्य रोगियों की जांच

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में की गयी बालिकाओं एवं बाह्य रोगियों की जांच

देहरादून, स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन एवं पीएम श्री विद्यालय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजपुर रोड द्वारा विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस शिविर में वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. स्तुति त्यागी (एमबीबीएस, एमएस, एमसीएच) ने लगभग 1000 बालिकाओं एवं बाह्य रोगियों की निःशुल्क जांच की। डॉ. त्यागी ने कहा कि बढ़ती उम्र में बालिकाओं के हार्मोन निरंतर रूप से बदलते हैं, इसलिए यदि मासिक धर्म के दौरान कोई समस्या उत्पन्न होती है, तो बालिकाओं को तुरंत अपने नजदीकी स्त्री रोग विशेषज्ञ से परामर्श लेना चाहिए। साथ ही, शिविर में निःशुल्क रक्त जांच भी की गई।
विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी सचिन गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “स्वस्थ शरीर के बिना शिक्षा असंभव है, इसलिए हमें अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए। यह आयोजन स्वास्थ्य एवं जनसेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रहा, जिसमें छात्राओं के साथ-साथ समाज के अन्य लोगों को भी लाभ प्राप्त हुआ।
इस मौके पर प्रधानाचार्या श्रीमती प्रेमलता बौड़ाई, संदीप पठानी, सागर, दीपक जोशी, एवं अभय शिवहरे सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments