Sunday, January 5, 2025
HomeNationalदो माह बाद पकड़ा गया प्रेमिका का हत्यारा

दो माह बाद पकड़ा गया प्रेमिका का हत्यारा

मनोहरपुर : प्रेमिका की हत्या कर तामिलनाडु फरार प्रेमी राजकुमार को पुलिस ने अंतत: धर दबोचा। राजकुमार प्रेमिका की हत्या कर तामिलनाडु फरार हो गया था। जिसे पुलिस को पकड़ने में दिक्कत हो रही थी। घटना के लगभग दो माह बाद हत्यारोपित पकड़ा गया। ज्ञात हो कि आनंदपुर थाना क्षेत्र के रोमा जंगल के रोमा कांडी ग्राम सीमा क्षेत्र के पास नाले में बीते 20 अक्टूबर को एक पानी भरे गड्ढे में रोमा गांव की एक 16 वर्षीय छात्रा सुनीता कुमारी का शव बरामद किया गया था। सुनीता 15 अक्टूबर गुरुवार से लापता थी।

आनंदपुर थाना क्षेत्र के हारता पंचायत अंतर्गत घोर नक्सल प्रभावित रोमा गांव की लड़की का शव रोमा-कांडी सीमा क्षेत्र के सटे जंगलों से बीते 20 अक्टूबर को पुलिस ने बरामद किया था। युवती की हत्या का मुख्य आरोपी उसका प्रेमी राजकुमार सिंह फरार चल रहा था। जिसे पुलिस दबोचने में कामयाब हुई। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। राजकुमार ने पुलिस के समक्ष अपनी प्रेमिका की हत्या की बात स्वीकार करते हुए बताया कि काम करने के लिए तामिलनाडु जाने के दौरान हम अपनी प्रेमिका को मिलने के लिए ददाइगढ़ा नाला के पास बुलाया था।

मुलाकात के दौरान युवती भी साथ में तामिलनाडु जाने की जिद्द करने लगी। इसी दौरान उन दोनों में बहस व झगड़ा होने लगा। राजकुमार ने गुस्से में युवती का गला दबाकर हत्या कर दी। जिसके बाद युवती के शव को नाले में फेंक दिया। उसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस ने दूसरे दिन ददाइगढ़ा नाला के गड्ढा में पड़ा हुआ मिला था। मृतका के पिता कृपाल सिंह ने राजकुमार सिंह के खिलाफ आनंदपुर थाना में अपनी पुत्री की हत्या की आशंका जताते हुए मामला दर्ज कराया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments