Wednesday, April 24, 2024
HomeNationalअमेज़न पर जीआईएफ में स्टार्टअप ने बेचे हर ढाई सेंकेंड में एक...

अमेज़न पर जीआईएफ में स्टार्टअप ने बेचे हर ढाई सेंकेंड में एक उत्पाद

नयी दिल्ली  । त्योहारी सीजन के मद्देनजर ई कामर्स प्लेटफॉर्म अमेजन डॉट इन पर चल रहे एक महीने के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (जीआईएफ) के दौरान हर ढाई सेंकेंड में स्टार्टअप के एक उत्पाद की बिक्री हो रही है।
अमेजन ने आज यह घोषणा करते हुये कहा कि उसके इस फेस्टिवल के दौरान अमेजन लॉन्चपैड प्रोग्राम से जुड़े स्टार्ट-अप और ब्रांड ने हर 2.5 सेकंड में एक अनूठा उत्पाद बेचा है।

लॉन्चपैड की सबसे पसंदीदा कैटेगरी में गिफ्ट हैंम्पर्स, स्पेशलिटी लाइटिंग, हेल्थ एंड वेलनेस, महिलाओं की साड़ी और स्पीकर शामिल हैं। लॉन्चपैड के सबसे पसंदीदा स्टार्ट-अप और ब्रांडों में स्प्रिंगफिट एन्जॉय स्ट्रेस फ्री स्लीप, स्लीपसूत्र, देसीडिया, गुडएयर, नवलिक शामिल हैं।
कंपनी के उपाध्यक्ष मनीष तिवारी ने कहा हम यह देखकर वास्तव में बेहद खुश हैं कि किस प्रकार यह त्योहारी सीजन अमेजऩ.इन पर लाखों सेलरों की जिंदगी में खुशियां लेकर आया है। इन सेलरों में से कई लखपति और करोड़पति बन गए हैं। हमने इस त्योहारी सीजन में अमेजऩ बिजनेस पर 360000 से अधिक एमएसएमई बायर ने बढचढ़ कर खरीदारी की। हम उनकी इस सफलता का हिस्सा बनने पर गर्व महसूस कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments