देहरादून, प्राउड पहाड़ी सोसायटी की ओर से मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में घुघुती महोत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि को लोक संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने कहा लोक कलाकारों को मंच मुहैया कराना सरकार की जिम्मेदारी है।
यमुना कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में कलाकारों ने सांस्कृतिक नृत्य एवं लोकगीतों की प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड की लोक संस्कृति ही हमारी पहचान है। हमें निरंतर लोक संस्कृति एवं परंपराओं को सहेजने की दिशा में प्रयासरत रहना होगा। दूसरे सत्र में मेयर सुनील उनियाल गामा, रघुवीर बिष्ट, जयदीप सकलानी, एस फारूख शामिल हुए। युवा गायक सौरभ मैठाणी व लोक गायिका पूनम सती ने लोकगीतों की प्रस्तुति से समां बांधा।
इस अवसर पर भाजपा नेता अमित कपूर, डॉ. माधुरी बड़थ्वाल, गणेश धामी, विनोद बगियाल, गौरव बिष्ट, देवेंद्र बिष्ट, प्रकाश नेगी, ह्रदयेश शाही व अन्य उपस्थित रहे।
Recent Comments