Monday, December 23, 2024
HomeTrending Nowइंसाफ के लिए दर-दर भटक रहा, अग्निवीर सेना में भर्ती होने आए...

इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहा, अग्निवीर सेना में भर्ती होने आए केदार सिंह भंडारी के पिता

देहरादून। बिपिन नौटियाल। कोटद्वार में अग्निवीर की भर्ती में शामिल होने गया। 19 साल के केदार भंडारी के संदिग्ध हालातों में लापता होने का मामला प्रकाश में आने से हड़कंप मच गया है आरोप लग रहे हैं कि पुलिस कस्टडी से युवक गायब हुआ है वही अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद उत्तराखंड में अब केदार भंडारी का मामला भी तूल पकड़ने लगा है उत्तरकाशी निवासी केदार संघ की हत्या को लेकर उनके पिता लक्ष्मण सिंह भंडारी ने मंगलवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि मेरे पुत्र का कहीं कुछ अता पत नहीं चल रहा है वह कहां है
 और पुलिस ने गिरफ्तार करके उसके साथ क्या किया है मेरे पुत्र को गायब करने की तपोवन पुलिस चौकी होटल दिल्ली जेबी जेजे एसोसिएट तपोवन मुनी की रेती तपोवन पुलिस थाना लक्ष्मण झूला टिहरी गढ़वाल के समस्त स्टाफ लक्ष्मण झूला थाना पुलिस जिम्मेदार ठहराया है केदार के पिता लक्ष्मण भंडारी ने शिकायती पत्र में लिखा है कि लक्ष्मण झूला थानाध्यक्ष ने कॉल करके कहा कि आपका बेटा नदी में कूद गया है ओर गोताखोरों की मदद ली जा रही है लेकिन कुछ पता नहीं चला है. भंडारी ने यह भी आरोप लगाया है कि 21 अगस्त की रात नीलेश नाम का युवक केदार को बाहर ले गया था। उसे भी जांच के दायरे में लाया जाए और कड़ी पूछताछ की जाए।
उन्होंने कहा कि मेरे पुत्र केदार सिंह भंडारी को किस की शिकायत पर किस जुर्म में गिरफ्तार किया गया और मुझे तत्काल इसकी सूचना क्यों नहीं दी गई मुझे अब तक एफ आई आर भी उपलब्ध नहीं कराई गई है जिसका जवाब मुझे दिया जाए और एफ आई आर मुझे दी जाए। लक्ष्मण सिंह भंडारी ने कहा कि पुलिस हिरासत में मेरे बेटे केदार को कहां रखा गया मुक्त थाने की सीसीटीवी फुटेज भी मुझे दी जाए उन्होंने कहा कि मुझे संदेह है पुलिस हिरासत के दौरान केदार को गंभीर यात्राएं और छोटे आई जिस कारण उसकी मौत हो सकती है इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की जाए मैंने पुत्र के गायब होने की शिकायत पर बार-बार थाना अध्यक्ष संतोष सिंह कुमार को देने की कोशिश की और उन्होंने यह कह कर मुझे मना कर दिया कि वह अपने खिलाफ अपने ही थाने में कोई तहरीर नहीं ले सकते फिर मैंने डाक के माध्यम से 28 अगस्त को माननीय प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री से लेकर उच्च अधिकारियों को पत्र भेजा परंतु अभी तक किसी का कोई जवाब नहीं आया ना ही किसी ने मेरी मदद की यह पूरा मामला गैरकानूनी पुलिस हिरासत और हिरासत में यातना का मामला है मामले की सच्चाई सामने आनी चाहिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए मेरे बेटे केदार सिंह भंडारी और मुझे न्याय मिलना चाहिए यही मेरी सरकार से मांग है वहीं, इस मामले में कांग्रेस ने पुलिसिया प्रणाली पर हमला बोला है. कांग्रेस नेता सुजाता पॉल ने कहा कि यह पुलिस की मिलीभगत है और इस मामले में लक्ष्मण झूला थाना पर 302 धारा में मुकदमा दर्ज होना चाहिए. वकील पंकज छेत्री ने कहा कि इस मामले में पुलिस की मिलीभगत सामने आ रही है और सबसे दुखद बात यह है कि अब तक पुलिस ने बच्चे की लाश तक नहीं ढूंढ़ी है. कम से कम उसकी लाश तो परिवार को दे देते। यह तो किसी भी इंसान का हक है। 22 साल के उत्तराखंड में हमारे युवाओं को यह दिन भी देखने पड़ रहे हैं इंसाफ के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। आयोजित पत्रकार वार्ता में पंकज छेत्री एडवोकेट व कांग्रेस नेता सुजाता पोल मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments