देहरादून 5 जनवरी,अखिल भारतीय केंद्रीय शिक्षक संघ (AIKVTA)देहरादून संभाग के महासचिव डी एम लखेड़ा ने शासन से कोविड के नए वेरियंट ओमीक्रोन के संक्रमण से केंद्रीय विद्यालय के बच्चों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को बचाने के लिये विद्यालय संचालन हेतु शीघ्र दिशा निर्देश जारी करने का आग्रह किया है!
मुख्य सचिव उत्तराखंड को प्रेषित पत्र में उन्होंने कहा देश में पुनः कोविड की तीसरी लहर ओमिक्रोन के रूप में फैलती जा रही है , इस महामारी को रोकने के लिये कई राज्यों ने अपने यहाँ के शिक्षण संस्थानो को बंद करके ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन के दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं परन्तु उत्तराखंड के विद्यालयों के लिये अभी तक कोई दिशा निर्देश जारी नही किये गये है !
उन्होंने पत्र में जिक्र किया कि उत्तराखंड के ग्रीष्म कालीन अवकाश वाले केंद्रीय विद्यालयों को 10 दिवसीय शीत कालीन अवकाश के बाद 3 जनवरी से खोल दिया गया है जबकि
राज्य सरकार एवं पब्लिक स्कूल में अभी शीत कालीन अवकाश 17 जनवरी तक जारी और यह विद्यालय 17 जनवरी से खुलेंगे लेकिन प्रदेश में संचालित केंद्रीय विद्यालयों को राज्य की SOP के तहत संचालित किया जाता हैं और शासन के पिछले दिशा निर्देशों के तहत केंद्रीय विद्यालय पूरे समय के लिये खोल दिये गये है !
उधर केंद्र सरकार के कार्मिक एवं लोकशिकायत मंत्रालय द्वारा सरकारी कर्मचारियों के लिये भी 3 जनवरी को भौतिक रूप से कार्यलय उपस्थिति के बारे में दिशा निर्देश जारी कर दिये गए है तथा आवश्यक्ता अनुसार कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश विभाग प्रमुखों को दिये गये है !
पत्र में उन्होंने शासन से निवेदन किया है कि प्रदेश में संचालित केंद्रीय विद्यालयों के लिये शीघ्र दिशा निर्देश जारी करने की कृपा करें ताकि महामारी के इस तीसरे दौर से बच्चों, शिक्षकों एवं कार्यलयों में कार्यरत कर्मचारियों को संक्रमण के दौर से बचाया जा सके !
Recent Comments