Wednesday, October 23, 2024
HomeTrending Nowअंक प्राप्त करना लक्ष्य नहीं, सफलता पर हो फोकस: जया किशोरी

अंक प्राप्त करना लक्ष्य नहीं, सफलता पर हो फोकस: जया किशोरी

हरिद्वार। कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की में प्रेरक वक्ता जया किशोरी के कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जया किशोरी ने अपनी बातों से कॉलेज के छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों और अन्य अतिथियों में ऊर्जा का संचार किया। मंगलवार को कोर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ जया किशोरी के स्वागत भाषण के साथ हुआ। जया किशोरी ने कहा कि स्कूल और कॉलेज में अंक प्राप्त करना छात्रों का लक्ष्य नहीं होना चाहिए, बल्कि लक्ष्य यह होना चाहिए कि सफल कैसे हों? प्राप्त अंक यह निर्धारित नहीं करते कि आप कितने सफल हैं, सफलता को ज्ञान निर्धारित करता है। कॉलेज से निकलने के बाद आपका ज्ञान और बुद्धिमता आपके विकास को प्रभावित करेगी, न कि अकादमिक क्षेत्र में प्राप्त अंकों को। इस दौरान जया ने परीक्षा के दौरान सात्विक भोजन लेने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। साथ ही युवाओं को समझदारी से दोस्त बनाने के लिए भी प्रोत्साहित किया। महाकाव्य महाभारत का उदाहरण देते हुए कहा कि व्यक्ति के कृष्ण जैसे मित्र होने चाहिए, जो आपको जीवन में आगे बढ़ाते हैं। न कि शकुनि जैसे जो जीवन को बर्बाद कर देते हैं। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, कार्यकारी निदेशक चारु जैन, डॉ. नरेश मोहन, जेसी जैन, सुनीता जैन, डॉ. पंकज गुप्ता, श्रेयांश जैन, डॉ. बीएम सिंह, वीके सिंह, डॉ. डीवी गुप्ता, डॉ. देवेंद्र कुमार, डॉ. सुशील जिंदल, मयंक देव, हरेंद्र गर्ग, जगदीश लाल पाहवा, विशाल गर्ग आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments