Friday, December 27, 2024
HomeStatesGujratगुजरात के यात्रियों की बस में लगी आग, 28 लोग थे बस...

गुजरात के यात्रियों की बस में लगी आग, 28 लोग थे बस में सवार, सभी सुरक्षित

देहरादून, गुजरात के यात्रियों से भरी बस में शनिवार को दिल्ली यमुनोत्री मार्ग के रास्ते आग लग गई। बस में 21 यात्रियों समेत कुल 28 लोग सवार थे। मौके पर पहुंचकर डाकपत्थर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने यात्रियों को सुरक्षित निकाला। बचाए गए सभी यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया गया। पुलिस ने बताया कि बस में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। बस में बैठे सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं, यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए अतिरिक्त बस की व्यवस्था की गई। बस में कुल 28 लोग (21यात्री गुजरात के, 2 टूर गाइड, 4 कुकिंग स्टाफ, 1 बस चालक) सवार थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments