Sunday, December 22, 2024
HomeSportsएच सी बजाज मेमोरियल फुटबॉल का उद्घाटन मुकाबला गढ़वाल स्पोर्टिंग ने जीता

एच सी बजाज मेमोरियल फुटबॉल का उद्घाटन मुकाबला गढ़वाल स्पोर्टिंग ने जीता

देहरादून स्पोर्ट्स एसोसिएशन (DSA)के तत्ववधान में आयोजित प्रथम स्व. एच सी बजाज मेमोरियल फूटबाल टूर्नामेंट का उद्धघाटन मैच गढ़वाल स्पोर्टिंग ने राइजिंग स्टार को 2-0 से हराकर जीता l
पैविलियन ग्राउंड में खेले जा रही इस प्रतियोगिता के पहले मैच में गढ़वाल स्पोर्टिंग ने राइजिंग स्टार को संघर्षपूर्ण मैच में पराजित किया मैच का पहला गोल गढ़वाल स्पोर्टिंग के राहुल ने पहले हाफ के 25 वें मिनट में किया जबकि दूसरा गोल भी राहुल ने ही मैच के 70 वें मिनट में कर 2-0 से बढ़त बनाई जो आखिर तक बनी रही !
प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला रोमांचक रहा दूसरे मैच में निर्धारित समय तक सिटी यंग्स एवं ज़िप्सी क्लब क़ी टीमे बराबरी पर रहने के कारण जीत का फैसला टाई ब्रेकर से हुआ जिसमे सिटी यंग्स ने ज़िप्सी क्लब को ट्राईबेकर में 3-0 से हरा कर अगले दौर में प्रवेश किया , सी टी यंग की ओर से रोहित, लोकेश एवं ऋतिक ने पेनाल्टी किक को गोल में बदलकर दूसरे दौर में प्रेवेश किया lMay be an image of 10 people, people standing, people playing sports and outdoors
इससे पूर्व टूर्नामेंट का उद्धघाटन मुख्यअतिथि डॉ. एस एन नागराज, वाईस चांसलर, ग्राफ़िक ऐरा, देहरादून ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया उन्होंने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए एवं ग्राफ़िक ऐरा उत्तराखंड के खिलड़ियों के लिए हर सम्भव सहयोग करेगा l विशिष्ठ अतिथि राजू फर्सवान, डॉ. अमल शंकर शुक्ला एवं सरंक्षक हीरा सिंह बिष्ट जी ने भी प्रीतियोगिता के सफल आयोजन के लिए शुभकामनायें दी l
इस अवसर पर अध्यक्ष राम प्रसाद, जनरल सेक्रेट्री गुरचरण सिंह, आयोजक सचिव निर्मल कुमार, कोषाध्यक्ष राकेश उपाध्याय, डीएफए सचिव उस्मान खान, कुमार थापा, बी एस पठानिया, आई पी सुन्द्रियाल, संजीव बजाज, नवीन नागलिया, पी सी वर्मा, लक्ष्मण सिंह ठाकुर डी एम लखेड़ा, संजीव डोभाल, देवेन्द्र गुसाईं, विजेंदर सिंह राणा, त्रिलोक राना, रमेश असवाल, पूर्व साई कोच वाशु थपलियाल, विक्रम पठानिया,विनोद राणा एवं रेफरी संयोजक कैलाश जोशी सहित पुराने दिग्गज फुटबॉलर मौजूद थे !
प्रतियोगिता के शुभारंभ से पूर्व स्व. एच सी बजाज जी की को 2 मिंट का मौन रखकर उनका स्मरण किया गया तथा उनके चित्र पर फूल अर्पित कर सभी ने श्रंद्धाजलि दी !

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments