(मुन्ना अंसारी)
लालकुआँ, नगर पंचायत लालकुआँ द्वारा एक नई पहल करते हुए नगर से एकत्र कूड़े को प्रयोग में लेते हुए उससे खाद तैयार की जा रही है सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत एमआरएफ सेन्टर और कंपोजिंग सेन्टर की स्थापना करते हुए नगर पंचायत के निकट ही छोटा सा प्लांट भी स्थापित कर दिया गया है, जिसमें नगर से एकत्र जैविक और अजैविक कूड़े को अलग-अलग करने के बाद उसको अलग-अलग कंटेनर में डालकर एक प्रक्रिया के बाद जैविक खाद तैयार की जा रही है जिसको एक स्वयं सहायता समूह के सहयोग से चलाया जायेगा, फिलहाल इसकी छोटे स्तर पर शुरुआत कर दी गई है आने वाले दिनों में बड़े स्तर पर जैविक खाद तैयार कर नगर पंचायत की आय बढ़ाये जाने का श्रोत तैयार कर लिया है साथ ही बेरोजगार महिलाओं के लिये स्वरोजगार का माध्यम भी बनेगा ।
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, हत्या का मुकदमा हुआ दर्ज
(मुन्ना अंसारी)
रुद्रपुर, लालकुआँ के व्यापारी की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में मृतका के मायके वालों ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है वहीं कोतवाली पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है ।
लालकुआँ के वार्ड नंबर 2 निवासी किराना व्यवसाई आनंद गुप्ता की 42 वर्षीय पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई, जिसके बाद मृतका के भाई पवन कुमार ने लालकुआँ कोतवाली में मृतका के पति आनंद गुप्ता तथा उसके सास ससुर के खिलाफ दहेज के खातिर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामले में तहरीर दी है, कोतवाली पुलिस ने हत्या की धारा 302 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर म जांच शुरू कर दी है | वही फॉरेंसिक विभाग के एक्सपर्ट टीम ने भी मृतका के घर पहुंच कर साक्ष्य एकत्र किए ।
पुलिस उपाधीक्षक शान्तनु पाराशर ने कहा कि महिला की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हुई है, जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है वहीं मृतका के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है ।
Recent Comments