मुनस्यारी, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में इस बार मुनस्यारी के 15 बच्चों ने सफलता पाकर नया रिकार्ड बनाया है। एक बालिका याचिका मेहरा ने इस प्रवेश परीक्षा में ज़िले में दूसरा स्थान प्राप्त कर सभी को चौका दिया है। राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय मदकोट से चार बच्चों ने एक साथ प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है। बच्चों के इस बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर क्षेत्र में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है। जिपंस जगत मर्तोलिया इन सभी विद्यालयों में स्वयं जाकर गुरुजनों को सम्मानित कर उनका मान बढ़ायेंगे ओर बच्चों में इसके लिए प्रतिस्पर्धा का माहौल तैयार करेंगे।
विकास खंड मुनस्यारी में संवेदनशील खंड विकास अधिकारी विनोद सिंह के आने के बाद शिक्षा क्षेत्र में अभिनव तथा नित नए नवाचार हो रहे है। इस बार मुनस्यारी विकास खंड में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए ज़िले में सर्वाधिक आवेदन 368 हुए। खंड शिक्षा अधिकारी ने मौक टेस्ट तथा बच्चों को परीक्षा की तैयारी के लिए ऐसी योजना बनाई कि इस बार प्रवेश परीक्षा के बेहतर परिणाम सामने आए।
भारतीय स्टेट बैंक के सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रबंधक तथा चौकोड़ी में आंगन होम स्टे के संचालक बहादुर सिंह धर्मसक्तू ने विकास खंड मुनस्यारी के 29 विद्यालयों में जवाहर तथा राजीव गांधी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की पुस्तकें निशुल्क बांटकर इसके लिए माहौल तैयार करने में अपना योगदान दिया।
विकास खंड मुनस्यारी के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों से 8 तथा गैर सरकारी विद्यालयों से 5 बच्चों का चयन हुआ।
राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय मदकोट से लीला देवी तथा भूपेंद्र सिंह की बेटी दीपिका, सीता देवी तथा भगत राम की बेटी रोशनी, लक्ष्मी देवी तथा भगत सिंह धामी के पुत्र गौरव धामी, चन्द्रा देवी तथा रुप सिंह वर्ती के पुत्र लवराज वर्ती का चयन हुआ है।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय उच्छैती से उर्मिला देवी तथा ललित सिंह के पुत्र नितिन सिंह, राजकीय प्राथमिक विद्यालय खर्तोली से चन्द्रा देवी तथा मनोज सिंह की बेटी भूमिका, राजकीय प्राथमिक विद्यालय विर्थी से धाना देवी तथा लछम सिंह के पुत्र सौरभ सिंह का चयन राजीव गांधी नवोदय विद्यालय गंगोलीहाट के लिए हुआ है।
ग्राम पंचायत हरकोट के मालुपाती तोक निवासी दीपा मेहरा तथा महेश सिंह मेहरा की बेटी याचिका मेहरा ने जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। याचिका ने कक्षा पांच की परीक्षा सरस्वती शिशु मंदिर कालिका से उत्तीर्ण किया है।
ग्राम पंचायत विर्थी की निवासी तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय विर्थी के शिक्षक हरीश बृथ्वाल की बेटी चित्रा बृथ्वाल ने पिथौरागढ़ नगर क्षेत्र से इस परीक्षा में बाज़ी मारी है।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने इस सफलता पर खंड शिक्षा अधिकारी विनोद सिंह के प्रयासों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि वे इन सभी विद्यालयों में जाकर इसके लिए महत्वपूर्ण योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित करेंगे। उन्होंने कहा इस यात्रा को परचम तक पहुंचाने के लिए अभिभावकों की न्याय पंचायत स्तर पर बैठकर वातावरण का सृजन किया जाएगा।
कूड़ा प्रबंधन एवं निस्तारण विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन
मुनस्यारी, कूड़ा प्रबंधन एवं निस्तारण विषय पर आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षणों में कर्मचारी एवं अधिकारियों का सहयोग नहीं मिलने पर पंचायत प्रतिनिधियों ने इनके खिलाफ आवाज बुलंद कर दी है। जिपंस जगत मर्तोलिया ने डीएम को पत्र लिखकर कहा कि इनके खिलाफ कठोर कार्यवाही नहीं हुई तो वे खंड विकास अधिकारी, सीडीओ तथा डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे।
जिला पंचायत बोर्ड द्वारा विकास खंड मुनस्यारी के जिला पंचायत वार्ड सरमोली के 6 ग्राम पंचायतों में कूड़ा दान तथा जूट बैगो का निःशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों में कूड़ा प्रबंधन एवं निस्तारण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण भी आयोजित किया गया। जिपंस जगत मर्तोलिया के इस अभिनव प्रयोग के लिए हो रहे नवाचार की प्रांसगिकता को देखते हुए जिला अधिकारी रीना जोशी तथा मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी ने खंड विकास अधिकारी मुनस्यारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, परियोजना प्रबंधक स्वजल, जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र देकर अपेक्षित सहयोग के लिए आदेश किया था।
डीएम तथा सीडीओ के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए एक भी कार्मि ने प्रशिक्षण में दर्शन तक नहीं दिया। इस बात से नाराज़ क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने गैर संवेदनशील अफसरों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
जिपंस जगत मर्तोलिया ने कहा कि इनकी अनुपस्थिति के कारण प्रशिक्षण के बाद ग्राम पंचायत स्तरीय पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक तक नहीं हो पाई।
उन्होंने डीएम तथा सीडीओ को आज शिकायती पत्र भेजकर लापरवाह इन अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांग कर कठोर कार्यवाही की मांग की है।
उन्होंने कहा कि अगर एक सप्ताह के भीतर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है तो वे खंड विकास अधिकारी कार्यालय से धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि आवश्यक हुआ तो देहरादून जाकर मुख्यमंत्री कार्यालय के सम्मुख भी धरना प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटेंगे।
उन्होंने कहा कि अफसरों ने डीएम तथा सीडीओ के आदेश के साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत के सबसे उच्च सदन जिला पंचायत की अवहेलना कर दिया है।जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जिला पंचायत पिथौरागढ़ की सामान्य तथा बोर्ड की बैठक, उठाये गये कई मुद्दे
पिथौरागढ़, जिला पंचायत पिथौरागढ़ की सामान्य तथा बोर्ड की बैठक आज आयोजित की गयी बैठक में निम्न मुद्दे उठाये गये।
मुनस्यारी में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है। बैठक में पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ की लगातार अनुपस्थिति पर आंक्रोश व्यक्त किया गया।
मुनस्यारी तथा धारचूला में प्राथमिक, जूनियर, माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों का मामला उठाते हुए कहा कि विण, मूनाकोट,कनालीछीना में तैनात अतिरिक्त शिक्षकों का चार्ट सार्वजनिक कर इन शिक्षकों को मुनस्यारी तथा धारचूला भेजने की मांग की।
दो करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन मुनस्यारी पेयजल योजना पर अंतरिम निर्णय लिए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जल निगम के अधीक्षण अभियंता ठेकेदार को बचाने का कार्य कर रही है। जिला अधिकारी रीना जोशी ने कहा कि वे इस मामले को गंभीरता से देखकर कठोर निर्णय लेंगी।
मुनस्यारी तथा धारचूला विकास खंडों में नियुक्त एएनएम की तैनाती में की गई उपेक्षा पर गुस्से का इजहार किया। कहा कि नये एएनएमो को जिला मुख्यालय के आस पास तैनात सत्ताधारियों के दबाव में किया गया है।
नये चिकित्सकों की तैनाती में भी ऐसा ही किया जा रहा है।
उन्होंने तैनाती का चार्ट सार्वजनिक करने की मांग की, ताकि जनता को असलियत का पता चल सके।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिला पंचायत सदस्यों के साथ रेखीय विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित किए जाने की मांग रखी |
‘‘नकर-नकर भ्रष्टाचार, सख्त हैरे यो सरकार’’ गीत का विमोचन का हुआ विमोचन
देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ जन जागरूकता फैलाये जाने हेतु तैयार किये गये वीडियोगीत ‘‘नकर-नकर भ्रष्टाचार, सख्त हैरे यो सरकार’’ गीत का विमोचन किया।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस गीत के माध्यम से सरकार द्वारा सुशासन की दिशा में किये जा रहे कार्यों को दिखाने का शानदार प्रयास किया गया है। सरकार द्वारा भ्रष्टाचारियों पर की जा रही कारवाई के प्रति जन जागरूकता फैलाने का अच्छा प्रयास गीत के माध्यम से किया गया है।
इस गीत में सरकार द्वारा भ्रष्टाचार और नकल के विरूद्ध अपनाये जा रहे सख्त रूख एवं जीरो टॉलरेंस की नीति को प्रदर्शित किया गया है। यह गीत गीतकार एवं गायक श्री भूपेन्द्र बसेड़ा द्वारा क्षेत्रीय मिश्रित भाषा का उपयोग कर तैयार किया गया है। इस वीडियो गीत में मुख्य किरदार श्री ओम तरोनी तथा सुश्री उर्वशी शाह द्वारा भूमिका निभायी गयी है तथा संगीत श्री विक्की जुयाल द्वारा दिया गया है।
इस अवसर पर विधायक मोहन सिंह मेहरा, सचिव आर. मीनाक्षी सुदंरम्, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, एमडी पिटकुल पी.सी. ध्यानी, ललित जोशी, राजेन्द्र चौधरी, देवेन्द्र बिष्ट आदि उपस्थित थे।
Recent Comments